एलएलबी परीक्षा के सातवें दिन पांच परीक्षार्थी अनुपस्थित

मुंगेर विश्वविद्यालय ने 26 नवंबर से आरडी एंड डीजे कॉलेज केंद्र पर एलएलबी के सत्र 2024-27 सेमेस्टर-2, सत्र 2023-26 सेमेस्टर-4 तथा सत्र 2022-25 सेमेस्टर-6 की परीक्षा आरंभ की है

By AMIT JHA | December 4, 2025 7:10 PM

मुंगेर.

मुंगेर विश्वविद्यालय ने 26 नवंबर से आरडी एंड डीजे कॉलेज केंद्र पर एलएलबी के सत्र 2024-27 सेमेस्टर-2, सत्र 2023-26 सेमेस्टर-4 तथा सत्र 2022-25 सेमेस्टर-6 की परीक्षा आरंभ की है. जिसके सावतें दिन की परीक्षा गुरुवार को दो पालियों में ली गयी. जिसमें कुल 321 परीक्षार्थियों में 316 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 5 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वही परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया. परीक्षा नियंत्रक प्रो मनोज कुमार मंडल ने बताया कि सातवें दिन प्रथम पाली में एलएलबी सेमेस्टर-2 के पेपर-4 वुमन एंड क्रिमिनल लॉ विषय की परीक्षा हुयी. जिसमें कुल 168 परीक्षार्थियों में 164 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 4 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वही दूसरी पाली में एलएलबी सेमेस्टर-6 के पेपर-4 लैंड टेन्योर विषय की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 153 परीक्षार्थियों में 152 परीक्षार्थी उपस्थित तथा एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा. इधर अब शुक्रवार को आठवें दिन की परीक्षा एक पाली में होगी. जिसमें एलएलबी सेमेस्टर-4 के पेपर-4 ह्यूमिनिटेरियन एंड रिफ्यूजी लॉ विषय की परीक्षा ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है