रेल इंजन कारखाना जमालपुर में अग्नि सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित
रेल इंजन कारखाना जमालपुर में अग्नि सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित
जमालपुर. रेल इंजन कारखाना जमालपुर के अंतर्गत मिल राइट शॉप के निकट गुरुवार को अग्निशमन विभाग द्वारा जन जागरूकता अभियान के तहत अग्नि सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी दामिनी कुमारी के नेतृत्व में अग्निकों ने रेलकर्मियों को आग से बचाव व रेसक्यू के बारे में जानकारी दी. मौके पर रेल इंजन कारखाना के उप मुख्य यांत्रिक अभियंता डॉ अभ्युदय मुख्य रूप से मौजूद थे. अनुमंडल अग्नि शमन पदाधिकारी ने बताया कि आग लगने के कई कारण हो सकते हैं. परंतु आग लगने की स्थिति में भगदड़ नहीं होनी चाहिए. बुद्धि-विवेक से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाना चाहिए. ताकि धन-जन की क्षति न हो. उन्होंने रेल कर्मचारियों को बताया कि आग लगे तो उससे कैसे बचा जाए. आग लगने की घटना में यदि कोई व्यक्ति घायल हो जाता है तो उसका रेस्क्यू कैसे किया जाए, इसको लेकर अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने एक डेमोंसट्रेशन भी किया. रेल कर्मियों को इसका व्यावहारिक उपाय बताया. इसके अतिरिक्त आग लगने की स्थिति में पोर्टेबल अग्निशमन यंत्र का उपयोग कैसे किया जाए, पोर्टेबल अग्निशमन यंत्र का रखरखाव कैसे किया जाए, इस पर भी विस्तार से जानकारी दी. इतना ही नहीं रेल कर्मियों को यह भी बताया कि कहीं गैस के कारण आग लगता है तो कहीं बिजली के कारण व कहीं तेल के कारण, इसलिए अलग-अलग आग लगने की स्थिति से निपटने के लिए अलग-अलग उपाय किये जाते है. तेल व बिजली की आग पर पानी से आग बुझाने का प्रयास नहीं करना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से आदमी खुद भी घायल हो सकता है. अग्निशमन यंत्र के उपयोग के बारे में रेल कर्मियों को व्यवहारिक जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा जरूरी है कि जहां आग लगने की संभावना है, वहां हमारी भूमिका क्या होगी, हम आग से कैसे बच सकते हैं. मौके पर अग्निशमन विभाग के प्रधान अग्निक विजय कुमार यादव, राहुल कुमार, अविनाश कुमार, बृजेश कुमार समेत अन्य फायर कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
