गुणवत्तापूर्ण करें विद्यालय भवन निर्माण का कार्य : डीएम

समाहरणालय सभाकक्ष में शनिवार को जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की.

By RANA GAURI SHAN | January 10, 2026 6:37 PM

जिलाधिकारी ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक

मुंगेर. समाहरणालय सभाकक्ष में शनिवार को जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की. जिसमें जिले में संचालित विभाग के कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गयी. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय भवन निर्माण के जो कार्य कराए जा रहे हैं, उसमें मानक के अनुरूप गुणवत्तापरक कार्य नहीं कराए जाने की शिकायत प्राप्त हो रही है. इसकी जांच करें तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य करें. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कुणाल गौरव सहित सभी डीपीओ/बीईओ मौजूद थे.

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विद्यालयों के भवन निर्माण की प्रक्रिया भूमि अधिग्रहण के कारण से लंबित है, उसके लिए उन्होंने सभी डीपीओ को प्रखंडवार भूमि चिह्नित करने के लिए सभी प्रखंडों में जाकर स्थलीय निरीक्षण करने तथा जगह चिह्नित कर एक सप्ताह के अंदर अद्यतन जानकारी से अवगत कराने का निर्देश दिया. केंद्रीय विद्यालय के जमीन के लिए भी जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सोमवार तक जानकारी उपलब्ध कराने के निदेश दिए. जिले में सभी विद्यालयों द्वारा छात्र-छात्राओं के अपार कार्ड निर्माण में मुंगेर जिला के राज्य में पांचवें स्थान पर रहने पर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसमें और बेहतर कार्य करने तथा राज्य में पहले स्थान पर रहने हेतु आवश्यक निर्देश दिये. शिक्षा विभाग में सीडब्ल्यूजेसी एवं एमजेसी के लंबित मामलों पर जिलाधिकारी ने जहां एमजेसी के शून्य लंबित मामलों पर खुशी जाहिर की, वहीं सीडब्ल्यूजेसी के लंबित मामलों को भी एक सप्ताह के अंदर शून्य प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है