भाजपा के सक्रिय सदस्य सम्मेलन में विधानसभा चुनाव जीतने पर दिया बल

जिला भाजपा कार्यालय मकससपुर में रविवार को सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन किया गया.

By BIRENDRA KUMAR SING | April 13, 2025 8:37 PM

मुंगेर. जिला भाजपा कार्यालय मकससपुर में रविवार को सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें संगठन की मजबूती और आगामी विधानसभा चुनाव को जीतने पर बल दिया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरुण पोद्दार व संचालन कार्यक्रम के संयोजक जिला उपाध्यक्ष शंभु शरण राय ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा विधायक प्रणव कुमार यादव मुख्य रूप से मौजूद थे. विधायक ने कहा कि कार्यकर्ता के दम पर ही आगामी विधानसभा चुनाव में पुन: कमल खिलेगा. इसके लिए जरूरी है कि कार्यकर्ता एक जुट होकर पार्टी हित में काम करें. कार्यकर्ता घर-घर तक कमल पहुंचाते हुए सरकार की योजनाओं की जानकारी उनको दें. उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जहां कार्यकर्ताओं की पूछ है. यहां बड़े नेता से लेकर छोटे कार्यकर्ताओं तक को मौका दिया जाता है. अन्य वक्ताओं ने कहा कि विधानसभा में प्रत्याशी कौन होगा, हमें यह नहीं देखना है, हमें केवल विधानसभा में कमल खिलाना है, ताकि भाजपा को मजबूती मिले. मौके पर रविंद्र सिंह कल्लू, जिला प्रभारी विपिन सिंह, विधानसभा प्रभारी अंजू भारद्वाज, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमेधा आर्या, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मो.शहरूद्दीन, राजेश जैन, सपना मेहता सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है