शराब तस्करी विवाद में वृद्ध की हत्या कर बीच सड़क पर फेंका शव
मृतक की पहचान शहर के रामपुर भिखारी निवसी 65 वर्षीय विष्णु चौधरी के रूप में हुई.
– कोतवाली थाना से महज 20 मीटर दूरी पर मुख्य सड़क श्रीकृष्ण सेवा सदन के पास मिला शव
– किला मुसहरी में छापेमारी करने पहुंची पुलिस को करना पड़ा विरोध का सामना, एक गिरफ्तारमुंगेर
कोतवाली थाना से महल 20 मीटर की दूरी पर श्रीकृष्ण सेवा सदन के सामने बुधवार की अहले सुबह पुलिस गश्ती टीम ने एक शव बरामद किया. जिसकी हत्या कर अपराधियों ने शव को यहां लाकर फेंक दिया था. मृतक की पहचान शहर के रामपुर भिखारी निवासी 65 वर्षीय विष्णु चौधरी के रूप में हुई. परिजनों ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने तत्काल किला मुसहरी में छापेमारी कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया. जिससे गहन पूछताछ की जा रही है.बताया जाता है कि कोतवाली थाना पुलिस को बुधवार की सुबह करीब 3:45 बजे सूचना मिली कि श्रीकृष्ण सेवा सदन के सामने सड़क पर एक डेथ बॉडी पड़ी हुई. तत्काल थानाध्यक्ष राजीव तिवारी के नेतृत्व में पुलिस वहां पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. मृतक की पहचान शहर के रामपुर भिखारी निवसी 65 वर्षीय विष्णु चौधरी के रूप में हुई. पुलिस की सूचना पर मृतक का परिवार घटनास्थल पर पहुंचा कर शव का शिनाख्त किया. मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे और दोनों हाथ टूट गया था. शव को देखने से प्रतीत होता है कि अपराधियों ने उसकी हत्या कहीं ओर की और शव को यहां लाकर फेंक दिया था. क्योंकि यह स्थल कोतवाली थाना से महज 20 मीटर की दूरी पर है और सुबह 3 बजे कोतवाली थाना की पुलिस इसी मार्ग से गश्ती कर लौटी थी. तबतक यहां शव नहीं था. शव को देखते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे.
शराब कारोबार विवाद में हत्या की आशंका, पुलिस कर रही जांच
बताया जाता है कि विष्णु चौधरी लंबे समय से ताड़ी बेचने का काम करते थे और चोरी-छिपे कोतवाली थाना क्षेत्र के किला अंदर मुसहरी इलाके में ताड़ी बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. परिजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे वह घर से निकले थे, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटे. इसके बाद परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की, परंतु वह नहीं मिला. बुधवार की सुबह मुसहरी इलाके के लोगों ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी कि सेवा सदन के पास एक शव पड़ा हुआ है. मृतक के परिजनों ने कहा कि किला मुसहरी इलाके में कहुआ नाम का एक व्यक्ति, जो अवैध शराब बेचने का काम करता है. उसने विष्णु चौधरी को जान से मारने की धमकी दी थी. इधर एएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और कई साक्ष्य एकत्रित कर अपने साथ ले गयी.
प्राथमिकी दर्ज, दो नामजद, एक गिरफ्तार
बताया जाता है कि मृतक के पुत्र विजय कुमार के लिखित शिकायत पर कोतवाली थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी. जिसमें किला मुसहरी के दो लोगों को नामजद किया गया है. कोतवाली थाना पुलिस ने तत्काल किला मुसहरी में छापेमारी कर एक नामजद को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस को किला मुसहरी के लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा.
कहते है पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस ने श्रीकृष्ण सेवा सदन के समीप एक डेथ बॉडी बरामद किया. मृतक के पुत्र के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
