सड़क से ऊंचा बनाया जा रहा नाला, ग्रामीणों ने संवेदक पर लगाया लापरवाही का आरोप

नगर पंचायत असरगंज के वार्ड पांच में चल रहे नाला निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है

By ANAND KUMAR | January 6, 2026 7:33 PM

स्थानीय लोगों की शिकायत पर मुख्य पार्षद ने लिया जायजा, अभियंता को दिया सुधार का निर्देश असरगंज नगर पंचायत असरगंज के वार्ड पांच में चल रहे नाला निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है. मारवाड़ी टोला स्थित जगदीश स्टोर से महावीर स्थान विक्रमपुर तक किये जा रहे नाला निर्माण में नाला को सड़क की सतह से काफी ऊपर बनाया जा रहा है. जिससे क्षेत्र में जलजमाव की गंभीर समस्या उत्पन्न होने की आशंका जताई जा रही है. स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो यदि नाला सड़क से ऊंची रहेगी तो बारिश के दिनों में पानी की निकासी नहीं हो पाएगी और घरों के सामने पानी जमा हो जाएगा. इससे आवागमन के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी बढ़ेंगी. ग्रामीणों ने इस निर्माण कार्य पर सवाल उठाते हुए संवेदक पर लापरवाही का आरोप लगाया. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर पंचायत की मुख्य पार्षद इं.र लुसी कुमारी ने निर्माणाधीन स्थल का जायजा लिया. उन्होंने इसकी जानकारी सहायक अभियंता ऋषि झा को दी और आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता और मानकों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. गौरतलब है कि संबंधित संवेदक द्वारा कार्यस्थल पर योजना बोर्ड भी नहीं लगाया गया है. जिससे योजना की लागत, अवधि और विभागीय जानकारी स्पष्ट नहीं हो पा रही है. इससे पारदर्शिता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. ग्रामीणों ने कार्यस्थल पर योजना बोर्ड लगाने एवं सड़क से नीचे नाली बनाने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है