रैश ड्राइविंग पर सख्ती : 24 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित व चार रद्द
रैश ड्राइविंग यानी तेज और खतरनाक ड्राइविंग के खिलाफ प्रशासनिक सख्ती तेज हो गयी है.
परिवहन विभाग ने दिसंबर में चलाये अभियान में वसूला 1.50 लाख से अधिक जुर्माना
मुंगेर. रैश ड्राइविंग यानी तेज और खतरनाक ड्राइविंग के खिलाफ प्रशासनिक सख्ती तेज हो गयी है. परिवहन विभाग ने रैश ड्राइविंग करने वाले 24 चालकों का जहां ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिया है. वहीं दूसरी ओर चार चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को सीधे रद्द कर दिया है. साथ ही इस दौरान 1.50 लाख से अधिक जुर्माना भी वसूल किया गया है.शहर की सड़कों से लेकर एनएच-एसएच पर की जा रही धर-पकड़
परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, डीटीओ सहित सभी पदाधिकारी अलग-अलग भागों में बंट कर इन दिनों रैश ड्राइविंग के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है. शहर की सड़कों से लेकर एनएच एवं एसएच पर धर-पकड़ की जा रही है. इस दौरान जहां कई मोटर साइकिल सवार को रैश ड्राइविंग करते हुए पकड़ा गया, जिससे जुर्माना की वसूली करने के साथ ही उनके ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबित कर दिया. वहीं कई रैश ड्राइविंग करने वाले टीम को चकमा देकर भाग निकले, लेकिन हैंड हेल्ड डिवाइस से उसकी जानकारी इकट्ठा कर उसके मोबाइल पर ड्राइविंग लाइसेंस के निलंबन और जुर्माना की राशि भुगतान को लेकर मैसेज कर दिया गया. विदित हो कि हैंड हेल्ड डिवाइस का उपयोग वाहन लोकेशन ट्रैकिंग और पैनिक बटन जैसी सुविधाओं को लागू करने के लिए किया जाता है. जिनका लाइसेंस तीन महीने के लिए किया गया है.दोबारा रैश ड्राइविंग करने पर की सख्त कार्रवाई
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, ये ऐसे मोटर साइकिल चालक हैं जो पहले भी रैश ड्राइविंग मामले में पकड़े गये थे. जिनको हिदायत दी गयी थी कि भविष्य में कभी रैश ड्राइविंग नहीं करेंगे, लेकिन अभियान के दौरान चार ऐसे चालक पकड़े गये, जो पहले भी रैश ड्राइविंग करते पकड़े गये थे, जिसके कारण उनके डीएल को रद्द कर दिया गया.छापेमारी के दौरान वसूला भारी-भरकम जुर्माना
जानकारी के अनुसार, डीटीओ, एडीटीओ, एमवीआई एवं आठ ईएसआई जिले भर में घूम-घूम कर रैश ड्राइविंग एवं हेलमेट चेकिंग को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान परिवहन विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान इस माह अब तक 1.50 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया.रैश ड्राइविंग के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान 24 डीएल को जहां निलंबित कर दिया है, वहीं चार डीएल को रद्द किया जा चुका है. उन्होंने अपील की कि ट्रैफिक नियम के तहत वाहन चलाये और रैश ड्राइविंग से बचे.
सुरेंद्र कुमार अलबेला, जिला परिवहन पदाधिकारीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
