आठ से कोशी कॉलेज, खगड़िया में होगा इंटर कॉलेज पुरुष वर्ग क्रिकेट टूर्नामेंट

आरडी एंड डीजे कॉलेज स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा शनिवार को इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए कॉलेज ग्राउंड में क्रिकेट टीम का दो दिवसीय ट्रायल और चयन प्रक्रिया संपन्न किया गया.

By AMIT JHA | December 6, 2025 5:57 PM

डीजे कॉलेज क्रिकेट टीम का ट्रायल व चयन प्रक्रिया संपन्न

मुंगेर. आरडी एंड डीजे कॉलेज स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा शनिवार को इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए कॉलेज ग्राउंड में क्रिकेट टीम का दो दिवसीय ट्रायल और चयन प्रक्रिया संपन्न किया गया. जहां आठ से 15 दिसंबर तक कोशी कॉलेज, खगड़िया में होने वाले इंटर कॉलेज टूर्नामेंट के लिए पुरुष क्रिकेट टीम का चयन किया गया. वहीं ट्रायल के बाद सभी खिलाड़ियों का औपचारिक परिचय स्पोर्ट्स सेक्रेटरी मुनींद्र कुमार सिंह ने कॉलेज के प्राचार्य प्रो बिजेंद्र कुमार से कराया.

उन्होंने बताया कि क्रिकेट टीम का कोच राजीव रंजन और टीम मैनेजर डाॅ राकेश शर्मा को बनाया गया है. तीन सदस्य चयन समिति में स्पोर्ट्स सेक्रेटरी, कोच राजीव रंजन और अमरदेव झा थे. 15 सदस्य क्रिकेट टीम में कैप्टन अशरफ अमीन, विकास कुमार शर्मा, दिव्यांशु आनंद, आलोक कुमार, अमन कुमार, शिव शंकर कुमार, राज कुमार, शुभम राज, हर्ष आर्यन, आकांश राज, सचिन राज, विशाल कुमार, शानू शर्मा, प्रशांत कुमार, विशाल राज को चयनित किया गया है. कॉलेज के प्राचार्य ने कॉलेज क्रिकेट टीम को निरंतर अभ्यास करने और टीम की हौसला अफजाई भी की. उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों को आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएगी. कॉलेज में इंटर-डिपार्टमैंटल मैच का आयोजन किया जाएगा, ताकि प्रतिभावान छात्रों को अधिक से अधिक अवसर मिल सके. मौके पर प्राध्यापक प्रो संजय कुमार, प्रो गोपाल चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है