नगर पंचायत के मुख्य चौक-चौराहों पर होगा प्याऊ का निर्माण : मुख्य पार्षद

नगर पंचायत कार्यालय में शनिवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट पारित करने को सामान्य बैठक आयोजित की गयी.

By ANAND KUMAR | March 29, 2025 8:38 PM

नगर पंचायत के बजट पर हुई चर्चा

संग्रामपुर. नगर पंचायत कार्यालय में शनिवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट पारित करने को सामान्य बैठक आयोजित की गयी. मुख्य पार्षद नीलम देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में नगर पंचायत के विकास पर गहन विचार-विमर्श किया गया और पूर्व की योजनाओं के साथ ही कई जनोपयोगी योजनाओं का चयन कर क्रियान्वयन कराने की मांग वार्ड पार्षदों ने की.

पार्षदों ने योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही का लगाया आरोप

वार्ड पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी मनीला राज से पूर्व से पारित योजनाओं के क्रियान्वयन नहीं होने पर जानकारी देने की मांग की. साथ ही बढ़ती गर्मी के बीच उत्पन्न जल की समस्या के समाधान के लिए हर घर नल का जल व चापाकल की समस्या को पार्षदों ने जोरशोर से उठाया. पार्षदों का कहना था कि गर्मी के दस्तक देते ही नगर पंचायत की अधिकांश आबादी जल की समस्या से जूझ रही है. इसलिए नगरवासियों की समस्याओं को देखते हुए नल-जल से पानी एवं चापाकल मरम्मती कराकर पानी उपलब्ध कराया जाय. इस पर कार्यपालक पदाधिकारी ने कोई जवाब नहीं दिया. वहीं मुख्य पार्षद ने नगर पंचायत स्थित मुख्य चौक चौराहे पर समरसेबुल युक्त प्याऊ का निर्माण करने की प्रस्ताव रखी. जिसका सभी पार्षदों ने एकमत होकर अपना समर्थन दिया. बैठक की पारदर्शिता को लेकर वीडियो रिकार्डिंग की व्यवस्था की गयी थी.

नल जल योजना व चापाकल के मरम्मती की व्यवस्था या फिर मरम्मती लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को करना है. कई बार लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों से नल-जल योजना काे सुचारू रूप से संचालन करने व गर्मी को देखते हुए नगर पंचायत अन्तर्गत खराब पड़े चापाकल की मरम्मती कराने के लिए लिखित रूप में कहा गया है. सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है.

मनीला राज, कार्यपालक पदाधिकारीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है