गंगा दशहरा पर शहर के विभिन्न गंगा घाटों पर भक्तों ने लगायी आस्था की डूबकी

गंगा दहहरा पर गंगा स्नान को लेकर शहर के विभिन्न गंगा घाटों पर गुरुवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शहर से लेकर गांव तक अलग-अलग गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डूबकी लगायी

By AMIT JHA | June 5, 2025 8:05 PM

मुंगेर.

गंगा दहहरा पर गंगा स्नान को लेकर शहर के विभिन्न गंगा घाटों पर गुरुवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शहर से लेकर गांव तक अलग-अलग गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डूबकी लगायी. कष्टहरणी घाट पर जहां दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. वहीं शहर के कई गंगा घाटों में भव्य गंगा महाआरती व भवन का आयोजन किया गया. गंगा दहहरा को लेकर शहर के बबुआ घाट, सोझी घाट, कष्टहरणी घाट सहित जिले के विभिन्न गंगा घाटों पर स्नान करने को लेकर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने कष्टहरणी घाट स्थित जगन्नाथ मंदिर सहित विभिन्न देवी-देवताओं की श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना की. पूजा-अर्चना के बाद कष्टहरणी घाट पर निसहायों व लाचारों के बीच द्रव्य, अनाज, फल व कपड़े दान किये. महिलाओं ने व्रत रखते हुये गंगा घाट पर दीपक भी जलाये. पंडित प्रमोद मिश्रा ने बताया कि ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष के दसवीं तिथि का सनातन धर्म में विशेष महत्व है. जिसे हम गंगा दशहरा के रूप में मनाते हैं. इस दिन न सिर्फ सनातन धर्म के लोग गंगा स्नान कर दान-पुण्य करते हैं, बल्कि इस दिन कई वैदिक अनुष्ठान भी करते हैं. इस तिथि को शुभ मुहूर्त माना जाता है और इस दिन लोग गृह प्रवेश, विवाह सहित कई प्रकार के शुभ संस्कार को पूर्ण करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है