गलत उपस्थिति मामले में उत्क्रमित मावि चंदनियां के शिक्षक पर विभागीय कार्रवाई

गलत उपस्थिति मामले में उत्क्रमित मावि चंदनियां के शिक्षक पर विभागीय कार्रवाई

By AMIT JHA | December 11, 2025 10:12 PM

मुंगेर. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर उपस्थिति में गड़बड़ी मामले में संग्रामपुर प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय चंदनियां के शिक्षक सुब्रतो पर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्थापना शाखा द्वारा की गई समीक्षा में पाया गया कि दिसंबर में शिक्षक द्वारा दर्ज की गई उपस्थिति में प्रतिदिन एक ही फोटो का उपयोग किया गया. जो तकनीकी और प्रशासनिक रूप से संदेहास्पद पाया गया. जांच के दौरान जब विद्यालय प्रधान से फोन पर पूछताछ की गई तो दैनिक प्रभारी ने बताया कि सुब्रतो 5 दिसंबर से बीबोस परीक्षा में प्रतिनियुक्ति पर होने की बात कहकर विद्यालय नहीं आ रहे थे. जबकि इससे अलग पोर्टल पर 5 दिसंबर को परीक्षा ड्यूटी और 6 एवं 8 दिसंबर को सेल्फ अटेंडेंस के रूप में शिक्षक द्वारा उपस्थिति दर्ज की गयी. जिला स्तर पर जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि मॉडल 2 उच्च विद्यालय, मुंगेर में बीबोस की परीक्षा में सुब्रतो की कोई प्रतिनियुक्ति नहीं थी. ऐसे में शिक्षक द्वारा प्रधानाध्यापक को गुमराह करते हुए विद्यालय से अनुपस्थित रहने और अवैध तरीके से पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज किया जाना सिद्ध होता है. इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र भेजकर शिक्षक सुब्रतो से स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन निर्धारित समय में कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया. जिसके बाद शिक्षक पर विभागीय कार्यवाही संचालित करने का आदेश जारी किया गया.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है