ठिठुरन वाली सर्दी में लंबी दूरी की ट्रेन के विलंब परिचालन से रेलयात्री परेशान
ठिठुरन वाली सर्दी में लंबी दूरी की ट्रेन के विलंब परिचालन से रेलयात्री परेशान
तेजस राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का होता रहा विलंब परिचालन
जमालपुर. क्षेत्र में भले ही शीतलहर और कोहरे का प्रकोप नहीं है. परंतु सुबह और शाम के बीच पूरी रात ठिठुरन वाली सर्दी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. ऐसे में लंबी दूरी की ट्रेनों का विलंब परिचालन से रात्रि कालीन रेल यात्रा अत्यंत ही कष्टप्रद हो गया है. बुधवार की रात्रि से गुरुवार दिनभर तेजस राजधानी एक्सप्रेस सहित अन्य लंबी दूरी की कई मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन विलंब से होता रहा. जिसके कारण रेल यात्री परेशान रहे.बताया गया कि दूर दराज से चलकर जमालपुर के रास्ते भागलपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों का परिचालन अपेक्षाकृत अधिक विलंब से होता रहा. इस सिलसिले में सुबह 7:59 बजे जमालपुर पहुंचने वाली 15098 जम्मूतवी भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस लगभग 5 घंटे विलंब से चलकर अपराह्न 13:22 बजे जमालपुर पहुंची. वही पटना से चलकर दुमका जाने वाली 13334 डाउन पटना दुमका एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय प्रातः 9:30 बजे से लगभग ढाई घंटे विलंब से चलकर अपराह्न 12:00 बजे जमालपुर आई. ऐसा ही हाल 13236 डाउन दानापुर साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस का रहा. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय पूर्वाह्न 10:24 बजे है, परंतु यह ट्रेन 11:35 बजे जमालपुर पहुंची. इस क्षेत्र की सर्वाधिक लोकप्रिय 12368 डाउन आनंद विहार भागलपुर विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से लगभग 3:30 घंटे विलंब से चलकर 10:01 बजे जमालपुर पहुंची. जबकि 13032 डाउन जयनगर हावड़ा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 4:15 बजे से लगभग 5 घंटे अनिश्चित विलंब से चलकर 9:28 बजे जमालपुर आयी. इसी प्रकार मुजफ्फरपुर से चलकर भागलपुर को जाने वाली 13420 डाउन जन सेवा एक्सप्रेस का निर्धारित समय सुबह 4:15 बजे है परंतु यह ट्रेन 7:54 बजे जमालपुर पहुंची. इतना ही नहीं 20502 डाउन आनंद विहार अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस भी लगभग 5 घंटे अनिश्चित विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची. इस तेजस राजधानी एक्सप्रेस का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय पूर्वाह्न 11:05 बजे था. परंतु यह ट्रेन 16:02 बजे जमालपुर पहुंची. इसके अतिरिक्त भी गुरुवार की देर रात्रि जमालपुर पहुंचने वाली 15743 अप बालूरघाट बठिंडा फरक्का एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय मध्य रात्रि 12:32 बजे के बदले सुबह 4:05 बजे जमालपुर पहुंची थी.
———————————————–जमालपुर-मुंगेर रेल खंड पर भी ट्रेन परिचालन लेट
जमालपुर : न केवल मालदा रेल मंडल के साहिबगंज लूप लाइन पर गुरुवार को लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन विलंब से होता रहा, बल्कि जमालपुर-मुंगेर रेल खंड पर भी ट्रेन परिचालन लेट से होता रहा. जानकारी के अनुसार जमालपुर से तिलरथ जाने वाली 73452 डेमू पैसेंजर ट्रेन गुरुवार को अपने निर्धारित समय सुबह 5 बजे रवाना होगी और अपने निर्धारित समय 6:55 बजे तिलरथ पहुंची. परंतु तिलरथ से रवाना होने वाली 73451 तिलरथ जमालपुर डेमू ट्रेन अपने निर्धारित समय प्रातः 7:10 बजे से लगभग डेढ़ घंटे विलंब से 8:33 बजे तिलरथ से जमालपुर के लिए रवाना हुई और अपने निर्धारित समय से लगभग डेढ़ घंटे विलंब से चलकर पूर्वाह्न 10:20 बजे जमालपुर पहुंची. यही ट्रेन 73452 डाउन डेमू पैसेंजर ट्रेन बनकर प्रातः 9:30 बजे महेशखूंट के लिए रवाना होती है. परंतु गुरुवार को यह ट्रेन 10:33 बजे महेशखूंट के लिए रवाना हुई और महेशखूंट जाते-जाते यह ट्रेन ढाई घंटे लेट हो गई. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय पूर्नवाह्न 10:45 बजे के बजाय अपराह्न 13:12 बजे महेशखूंट पहुंची. इसका नतीजा यह हुआ कि महेशखूंट से जमालपुर आने वाली 73461 डेमो पैसेंजर ट्रेन महेशखूंट से ही अपने निर्धारित समय 10:55 बजे के बजाय 14:05 बजे जमालपुर के लिए रवाना हुई और लगभग 3 घंटे विलंब से चलकर निर्धारित समय 12:35 बजे के बजाय 15:31 बजे जमालपुर पहुंची. जानकारी में बताया गया कि इसके कारण जमालपुर से तिलरथ जाने वाली 73454 डाउन डेमू पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय 13:00 के बजाय संध्या 16:15 बजे गंतव्य के लिए रवाना हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
