जमालपुर होकर गुजरने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनों का हुआ विलंब परिचालन
ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय अपराह्न 12:00 बजे है,
जमालपुर मालदा रेल मंडल के साहिबगंज लूप लाइन अंतर्गत भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड पर गुरुवार को लंबी दूरी की कई एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन विलंब से हुआ. जिसके कारण रेल यात्री परेशान रहे. जानकारी के अनुसार नई दिल्ली से चलकर भागलपुर जाने वाली 04068 डाउन समर स्पेशल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से लगभग 5 घंटे अनिश्चित विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय अपराह्न 12:00 बजे है, परंतु यह ट्रेन संध्या 5:15 बजे जमालपुर पहुंची. ऐसा ही हाल 22948 अप भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस का रहा. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय प्रातः 7:40 बजे है, परंतु यह ट्रेन 8:52 बजे जमालपुर पहुंची. इसी प्रकार 15098 डाउन जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस भी लगभग 3 घंटे विलंब से जमालपुर पहुंची. अमरनाथ एक्सप्रेस का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय प्रातः 7:59 बजे है. परंतु यह ट्रेन पूर्वाह्न 11:12 बजे जमालपुर पहुंच पाई. जबकि 05509 सहरसा-जमालपुर स्पेशल ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय प्रातः 8:05 बजे है. परंतु यह ट्रेन 12:10 बजे जमालपुर आ पाई. यही ट्रेन जमालपुर से गया के लिए 53615 अप बनकर प्रातः 8:15 बजे जमालपुर से गया के लिए रवाना होती है, परंतु गुरुवार को यह ट्रेन अपराह्न 12:40 बजे गया के लिए रवाना हो पाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
