पुस्तकालय में पाठकों के पढ़ने का समय दो पाली में करने पर लिया गया प्रस्ताव

प्रमंडलीय सभागार में शुक्रवार को श्रीकृष्ण सेवा सदन प्रमंडलीय पुस्तकालय मुंगेर के प्रबंधकारिणी समिति की बैठक हुई.

By BIRENDRA KUMAR SING | December 12, 2025 7:19 PM

श्रीकृष्ण सेवा सदन पुस्तकालय के प्रबंधकारिणी समिति की बैठक में लिए गये कई अहम निर्णय

मुंगेर. प्रमंडलीय सभागार में शुक्रवार को श्रीकृष्ण सेवा सदन प्रमंडलीय पुस्तकालय मुंगेर के प्रबंधकारिणी समिति की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने की. इस बैठक में पुस्तकालय को सुदृढ़ बनाने के लिए कई अहम निर्णय लिए गये.

बैठक में विद्युत वायरिंग नवीनीकरण, समरसेबल गहराई बढ़ाने, पलंबरिंग कार्य, पाठकों की अधिक संख्या होने के कारण एवं समस्त संसाधन को ध्यान में रखते हुए पाठकों के पढ़ने का समय दो पाली में करने पर प्रस्ताव लिया गया. पुस्तकालय के संचालन के लिए ठंड एवं गर्मी के दिनों के लिए अलग-अलग समय का निर्धारण करने का भी निर्णय लिया गया. इसके अतिरिक्त पुस्तकालय में स्वच्छ सदाचार मुक्त पठन-पाठन के लिए उपयुक्त वातावरण बनाये रखने को लेकर त्रिसदस्यीय समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया. यह समिति नियमित रूप से पुस्तकालय का निरीक्षण करेगी. आयुक्त ने एसी की मरम्मती, हॉल की रिपेयरिंग, कुर्सी टेबल, पाठकों के बैग को रखने के लिए सेल्फ कि व्यवस्था, अलमीरा में कीटनाशक दवा का छिड़काव, साइकिल एवं मोटरसाइकिल स्टैंड में शेड की व्यवस्था, पुस्तकालय के मेन ग्रिल गेट की मरम्मती, पाठकों की सदस्यता निश्चित अवधि के लिए निर्धारित करने, पुस्तकालय में उपस्थित पुस्तकों की सूची बनाने एवं विशेष आवश्यक पुस्तकों की व्यवस्था, फ्री वाईफाई की व्यवस्था कराने का निर्देश क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को दिया गया.

जिला शिक्षा पदाधिकारी को पुस्तकालय का वेबसाइट बनाने एवं भवन की मरम्मती व संरचनात्मक विकास के लिए भवन निर्माण विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर प्राथमिकता सूची में लेने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त पुस्तकालय में रिक्त पदों का प्रस्ताव बनाकर भेजने, क्विज, डिबेट, आदि का आयोजन करने, पुस्तकालय के सुरक्षा हेतु सुरक्षा कर्मी की प्रतिनियुक्ति, साफ सफाई, पेयजल की व्यवस्था, छात्रों की बैठने की व्यवस्था सहित अतिरिक्त छात्रों के लिए वेटिंग लिस्ट बनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, सिविल सर्जन, डीडीसी,नगर आयुक्त सहित अन्य अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है