महमदपुर गांव समीप गंगा तट में मिली मृत डॉल्फिन
जमालपुर प्रखंड के सफियाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघिया पंचायत स्थित महमदपुर गांव में गंगा नदी के तट पर एक मृत डॉल्फिन मिली है
जमालपुर.
जमालपुर प्रखंड के सफियाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघिया पंचायत स्थित महमदपुर गांव में गंगा नदी के तट पर एक मृत डॉल्फिन मिली है. सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों ने अमृत डॉल्फिन को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही डॉल्फिन की मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग सामान्य रूप से गुरुवार को भी गंगा घाट पहुंचे थे, तभी उन्हें जिओ बैग की रस्सी में फंसे डॉल्फिन पर नजर पड़ी. जो मर चुकी थी. जिसके बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी. सूचना पर वन विभाग की टीम गंगा तट पर पहुंची. अधिकारियों ने बताया कि डॉल्फिन की किस परिस्थिति में मौत हुई यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा, परंतु प्रथम दृष्टि में इसकी मौत प्राकृतिक कारण से हो सकती है. उन्होंने कहा कि वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची एक के अनुसार गंगा नदी की डॉल्फिन भारत की राष्ट्रीय जलीय जीव है और इसका शिकार करना या इसे नुकसान पहुंचाना कानून जुर्म है. उन्होंने कहा कि डॉल्फिन जैसी दुर्लभ जीव से जुड़ी किसी भी अवैध गतिविधि में शामिल पाए जाने पर दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
