पिकनिक स्पॉट हैं तैयार, नववर्ष पर उमड़ेगी भीड़
पिकनिक स्पॉट हैं तैयार, नववर्ष पर उमड़ेगी भीड़
मुंगेर. योग नगरी मुंगेर नववर्ष को लेकर पूरी तरह से तैयार है. पिकनिक स्पॉट भी नव वर्ष के उमंग में सराबोर हैं. यहां बड़ी संख्या में लोग जश्न मनाने के लिए पहुंचेंगे. जिले के अधिकांश लोगों ने भीमबांध से लेकर खड़गपुर झील, काली पहाड़, जयप्रकाश उद्यान, कंपनी गार्डेन, राजा-रानी तलाब, डॉल्फिन पार्क जाने की तैयारी कर रखी है. बड़ी संख्या में युवा भीमबांध, ऋषिकुंड व सीताकुंड के गर्म जल में स्नान एवं पिकनिक का आनंद उठाएंगे. पुलिस प्रशासन ने भी नये साल के उमंग में कोई खलल नहीं हो, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये है.
नववर्ष के जश्न के लिए तैयार है भीमबांध
खड़गपुर का भीमबांध न सिर्फ मुंगेर, बल्कि राज्य स्तर का एक महत्वपूर्ण पर्यटन केंद्र रहा है. जंगल और पहाड़ से घिरे भीमबांध का दृश्य लोगों को अनायास ही अपनी ओर आकर्षित करता है. पहाड़ के अंदर से निकलने वाला गर्म जल का झरना सर्दी के मौसम में सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता रहा है. इस वर्ष भीमबांध में पर्यटकों के लिए करोड़ों की योजना से बेहतर व्यवस्था बनायी गयी है.यहां आने वाले लोग एक बार जरूर अपनी उपस्थित दर्ज कराने के लिए फोटो खींच कर इसे सहेज कर रखते है.ं
खड़गपुर झील है बेमिसाल
खड़गपुर मुख्यालय से तीन किलोमीटर पर स्थित खड़गपुर झील इस क्षेत्र का प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट रहा है. बड़ी संख्या में लोग यहां प्रकृति के गोद में पिकनिक मनाते हैं. यह स्थल कॉफी रमनीक है. पहाड़ व झील का मनोरम दृश्य लोगों को अपनी ओर खींचता है. तीन दिन पूर्व ही राज्य के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने खड़गपुर झील में बोटिंग सेवा का शुभारंभ किया है और अब लोग यहां इसका आनंद लेने पहुंच रहे हैं.
ऋषिकुंड का गर्म जल का झरना करता है आकर्षित
पहाड़ व जंगलों के बीच अवस्थित ऋषिकुंड एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल के रूप में जाना जाता है. पहाड़ों से गर्म जल का गिरता झरना और गर्म जल का कुंड सर्दी के मौसम में सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है. मुंगेर मुख्यालय से महज 16 किलोमीटर पर स्थित ऋषिकुंड में नववर्ष पर बड़ी संख्या में लोग गर्म कुंड में स्नान करने व पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. आध्यात्मिक दृष्टिकोण से भी यह स्थल काफी ऊर्जान्वित है. जहां आने वाले लोगों में नई ऊर्जा का संचार होता है.
जमालपुर का काली पहाड़
रेल नगरी जमालपुर स्थित काली पहाड़ न सिर्फ अपनी प्रकृति छटाओं के लिए प्रसिद्ध है. बल्कि यह एक बड़ा पिकनिक स्पॉट भी रहा है. प्रत्येक वर्ष नववर्ष पर यहां हजारों की संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. जमालपुर शहर के पूर्वी भाग में स्थित यह पहाड़ विंध पर्वत की शृंखला है और यहां यमला काली का एक प्रसिद्ध मंदिर भी है, जहां लोग पूजा-अर्चना करते हैं. नर्ववर्ष पर यहां का दृश्य काफी मनोरम होता है. क्या बच्चे, क्या युवा, क्या वृद्ध, सभी यहां आते ही जश्न में डूब जाते हैं.
गर्म जल के लिए प्रसिद्ध है सीताकुंड
मुंगेर शहर के आठ किलोमीटर दूरी पर स्थित है पर्यटक स्थल सीताकुंड. एक ओर जहां यह गर्म जल के लिए प्रसिद्ध है, वहीं दूसरी ओर इसका आध्यात्मिक महत्व है कि यहां मां सीता ने अग्नि परीक्षा दी थी. इसके कारण यहां गर्म जल हमेशा निकलते रहता है. ठंड के दिनों में कुंड का पानी सर्वाधिक गर्म होता है. यहां सालों भर सैलानियों का आना लगा रहता है. नववर्ष पर यहां काफी संख्या में लोग आते हैं.
कंपनी गार्डन नववर्ष के लिए तैयार
मुंगेर के ऐतिहासिक किला परिसर में स्थित कंपनी गार्डन शहरवासियों की पिकनिक मनाने की पहली पसंद है. यह शहर के सबसे नजदीक का पिकनिक स्पॉट है. यह पूरी तरह से सुरक्षित भी माना जाता है और यहां लोग सपरिवार पिकनिक मनाते हैं. बच्चे, बूढ़े व महिलाओं की भी यह पसंद है. यहां बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने आते हैं. वैसे इस बार निगम प्रशासन ने यहां प्रवेश शुल्क लगा दिया है. इससे युवा व बच्चे निराश हैं.
जयप्रकाश उद्यान लोगों को कर रहा आकर्षित
किला परिसर स्थित जयप्रकाश उद्यान भी शहरवासियों के लिए एक भरोसेमंद घूमने की जगह है. यहां खिलखलाते फूलों के बीच घूमने का मजा ही कुछ ओर है. लोग घरों से तैयार पकवान के साथ यहां आते हैं और पिकनिक का आनंद उठाते हैं. महिलाओं व बच्चों के लिए यह काफी पसंदीदा जगह है. इस उद्यान में बच्चों के खेलने के लिए झूले समेत कई साधन हैं, जो छोटे-छोटे बच्चों को आकर्षित करते है.
राजारानी तालाब बन जाता है आकर्षण का केंद्र
मुंगेर किला परिसर के अंदर राजारानी तलाब युवा एवं युवतियों के आकर्षण का केंद्र है. लभगभ सात करोड़ की लागत से इस क्षेत्र का सौंदर्यीकरण कराया गया था और अब यह नगर निगम मुंगेर के अधीन संचालित है. यहां का रमणीक स्थान व बिहार योग विद्यालय का दर्शन लोगों को आकर्षित करता है. इस वर्ष नववर्ष पर बड़ी संख्या में युवा यहां पहुंचेंगे. वैसे इस स्थल पर प्रवेश के लिए भी टिकट की व्यवस्था की गयी है. जो युवाओं को निराश करती है. नववर्ष पर अबतक निगम प्रशासन ने नि:शुल्क प्रवेश की कोई घोषणा नहीं की है.
डॉल्फिन पार्क में भी जुटते हैं लोग
सोझी घाट गंगा तट पर बना डॉल्फिन पार्क लोगों के लिए पसंदीदा जगह बन गया है. जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. यहां आने के बाद लोग काफी आनंद का अनुभव करते हैं. नव वर्ष मनाने के लिए यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
