अपराधियों ने हत्या कर वृद्ध के शव को शहर की सड़क पर फेंका, फैली सनसनी
मंगलवार की सुबह 9 बजे से ही घर से लापता था.
शराब तस्करी विवाद को बताया जा रहा हत्या का कारण
मुंगेर –अपराधियों ने एक 65 वर्षीय की हत्या कर कोतवाली थाना से महज 20 मीटर की दूरी पर श्रीकृष्ण सेवा सदन के समीप बीच सड़क पर फेंक दिया. बुधवार की अहले सुबह शव मिलते ही शहर में सनसनी फैल गयी. शव की पहचान शहर के रामपुर भिखारी निवासी 65 वर्षीय विष्णु चौधरी के रूप में हुई. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
बताया जाता है कि कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार की सुबह करीब 3:45 बजे एक शव श्रीकृष्ण सेवा सदन के समीप मुख्य सड़क से बरामद किया. जिसका दोनों हाथ टूटा हुआ था और शव पर चोट के निशान थे. शव की पहचान शहर के रामपुर भिखारी निवासी विष्णु चौधरी के रूप में हुई. जो ताड़ी बेचने का काम करता था. वह मंगलवार की सुबह 9 बजे से ही घर से लापता था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने पुलिस को बताया कि किला मुसहरी के ही कहुआ मांझी से विष्णु चौधरी का विवाद हुआ था और कहुआ ने जान मारने की धमकी दिया. बताया गया कि दोनों शराब कारोबार में लिप्त है और शराब विवाद में ही विष्णु चौधरी की कहीं और हत्या कर शव यहां लाकर फेंक दिया. इधर एफएसएल की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्रित कर अपने साथ ले गयी. परिजनों की शिकायत पर जब कोतवाली थाना पुलिस किला मुसहरी से कहुआ को हिरासत में लेकर आ रही थी तो वहां के लोगों ने पुलिस का जमकर विरोध किया और उसे छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो भीड़ हट गयी और पुलिस कहुआ को हिरासत में लेकर थाना पहुंची.कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मृतक के पुत्र के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है. एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
