सभी को आरक्षण मिलने के बाद ही देश को मजबूती मिलेगी : रणविजय

करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष रणविजय सिंह बुधवार को बरियारपुर पहुंचे.

By ANAND KUMAR | March 19, 2025 7:15 PM

बरियारपुर. करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष रणविजय सिंह बुधवार को बरियारपुर पहुंचे. उनके आगमन पर एकाशी मोड़ गांधीपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष रमन सिंह के नेतृत्व में स्वाति सिंह, टप्पू सिंह एवं जिला महासचिव डोनॉन मिल्कर ने अंग-वस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमलोग का संगठन अलग जरूर है, लेकिन काम सबका एक है. इसलिए जब भी जरूरत पड़े तो हमलोग एकजुट होकर कार्य करेंगे. करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह ने कहा कि सभी को एक समान आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए. कोई जाति और धर्म गरीब नहीं होता है. जब तक सभी को आरक्षण नहीं मिल जाता तब तक देश को मजबूती नहीं मिलेगी. आरक्षण से ही भेदभाव मिटेगा. ऊंच-नीच का समान रूप से शिक्षा प्रणाली को एक करने की जरूरत है. बिहार में शिक्षा का बाजारीकरण हो रहा है. इसके लिए शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारी एवं पदाधिकारी के बच्चाें का सरकारी स्कूल में दाखिला होना जरूरी है. तभी बिहार की तस्वीर बदलेगी. वहीं जिलाध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष के लचीले व्यवहार के लिए आभार व्यक्त किया. मौके पर नवीन सिंह, आकाश सिंह, सुमित सिंह, मुन्ना सिंह, संजय सिंह, दीपक सिंह, संतोष सिंह, सुमन सिंह उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है