एमयू ने सीनेट चुनाव को लेकर बनायी तीन सदस्यीय कमेटी, आज जारी होगी अधिसूचना

कुलसचिव प्रो. घनश्याम राय संयाेजक बने है.

By AMIT JHA | June 25, 2025 6:44 PM

मुंगेर

मुंगेर विश्वविद्यालय में सीनेट चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. एक ओर जहां विश्वविद्यालय द्वारा चुनाव को लेकर सभी कॉलेजों से मतदाता सूची मंगा ली गयी है. वहीं सीनेट चुनाव को लेकर तीन सदस्यीय कमेटी भी बनायी गयी है. गुरूवार को विश्वविद्यालय द्वारा चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी की जायेगी.

चुनाव को लेकर बनायी गयी है तीन सदस्यीय कमेटी

कुलपति प्रो. संजय कुमार द्वारा एमयू के पहले सीनेट चुनाव को लेकर तीन सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है. जिसे लेकर कुलसचिव प्रो. घनश्याम राय ने अधिसूचना जारी की है. जिसमें डीएसडब्लूय प्रो. देवराज सुमन तथा ह्यूमिनिटीज के डीन प्रो. भवेशचंद्र पांडेय को सदस्य बनाया है. जबकि कुलसचिव प्रो. घनश्याम राय संयाेजक बने है. इसके अतिरिक्त कमेटी में स्थापना शाखा के एसओ कृष्ण कुमार को सहयोगी के रूप में नियुक्त किया गया है. कमेटी सीनेट चुनाव के सभी कार्यों को पूर्ण करेगी. डीएसडब्लूय सह सीनेट चुनाव कमेटी के सदस्य प्रो. देवराज सुमन ने बताया कि सीनेट चुनाव को लेकर सभी कॉलेजों से पूर्व में ही मतदाता सूची मंगा ली गयी है. गुरूवार को सीनेट चुनाव से जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है