चैत नवरात्र व रामनवमी को लेकर मंदिरों की हो रही साफ-सफाई व रंगरोगण

चैत नवरात्र और रामनवमी पर्व को लेकर क्षेत्र में तैयारी जोरों पर है और मंदिरों में साफ-सफाई एवं रंगरोगन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.

By ANAND KUMAR | March 25, 2025 8:16 PM

बिना लाइसेंस कोई भी पूजा समिति को जागरण कार्यक्रम नहीं करने का आदेश

असरगंज. चैत नवरात्र और रामनवमी पर्व को लेकर क्षेत्र में तैयारी जोरों पर है और मंदिरों में साफ-सफाई एवं रंगरोगन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. असरगंज नगर पंचायत के रहमतपुर चौक, सरस्वती स्थान एवं चोरगांव पंचायत के ढोल पहाड़ी गांव में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है. श्री सरस्वती सेवा समिति के सचिव चंदन पूर्वे ने कहा कि चैत रामनवमी महोत्सव एवं लगने वाले मेला को लेकर मंदिर सदस्यों का परिचय पत्र बनाने की कवायद प्रारंभ कर दी गई है. ये सभी सदस्य मंदिर मंदिर की विधि व्यवस्था एवं मेले में लगने वाले भीड़ को नियंत्रित करेंगे. वहीं ढोल पहाड़ी गांव के पूजा समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार मंडल ने बताया कि रामनवमी पर्व पर नवमी एवं दशमी पूजा को भक्ति जागरण का आयोजन किया जायेगा. जिसकी समीक्षा कर तैयारी कर जा रही है. जबकि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसे ध्यान में रखते हुए पूजा समिति के सदस्य निगरानी करेंगे. इधर असरगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राय ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए पूजा समिति को लाइसेंस लेना होगा. बिना लाइसेंस के कहीं भी किसी प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता है तो वैसे पूजा समिति के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है