ग्रामीण भारत व किसानों के सच्चे प्रतिनिधि थे चौधरी चरण सिंह : सपा

किसानों के सच्चे प्रतिनिधि चौधरी साहब ग्रामीण भारत को ही असली भारत मानते थे.

By RANA GAURI SHAN | December 23, 2025 6:41 PM

मुंगेर समाजवादी पार्टी की ओर से मंगलवार को किसान दिवस के अवसर पर महान समाजवादी नेता, पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत-रत्न चौधरी चरण सिंह की 123 वीं जयंती स्थानीय बेलन बाजार में मनाई गई. जहां सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में मौजूद समाजवादियों ने किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह के तस्वीर पर माल्यार्पण कर किसानों के हित में संघर्ष का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि किसानों के सच्चे प्रतिनिधि चौधरी साहब ग्रामीण भारत को ही असली भारत मानते थे. लेकिन दुर्भाग्य 202 सीट वाली यह सरकार किसानों को खाद तक उपलब्ध कराने में फिसड्डी साबित हो रही है. किसान फसलों की उचित मुआवजा, कृषि सयंत्र कालाबाजारी और कर्ज की मार से हलकान और मर्माहत हैं. लोहिया वाहिनी के प्रदेश महासचिव रविकान्त झा ने कहा की चौधरी चरण सिंह अपने सिद्धांत के लिए सत्ता को ठुकराकर किसानों के कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन न्योछावर कर किसानों में राजनीतिक चेतना पैदा किये. लेकिन किसान आज टुकडों में बटा है. मौके पर महासचिव मिथिलेश यादव, प्रवक्ता गणेश पोद्दार, धरहरा अध्यक्ष नीरज यादव, नगर अध्यक्ष मो. आजम, उपाध्यक्ष रामनाथ राय अशोक भारत, मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति, मथुरी यादव, गोपाल वर्मा ने चौधरी चरण सिंह को अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है