इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के लिए शहर के 25 स्थानों पर बनेंगे चार्जिंग प्वाइंट

शहर के एक चौक को विकास चौक के रूप में विकसित करेगा नगर निगम

By BIRENDRA KUMAR SING | July 22, 2025 12:15 AM

मुंगेर.

नगर निगम कार्यालय के सभागार में सोमवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता महापौर कुमकुम देवी ने की. बैठक में नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित मुख्य रूप से मौजूद थी. बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा प्रस्तावित एक दर्जन से अधिक एजेंडा को स्वीकृति प्रदान किया. इसमें इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के लिए शहर में चार्जिंग प्वाइंट बनाने, शहर में विकास चौक बनाने तथा हर वार्ड में दो-दो प्याऊ लगाने सहित अन्य योजना शामिल है.

बैठक में शहर के एक चौक को विकास चौक के रूप में विकसित करने की योजना को सदस्यों ने स्वीकृति प्रदान की. शहर के किस चौक-चौराहा पर विकास चौक को विकसित किया जायेगा. इसे लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. अधिकारियों को एक चौक को ढूंढ़ने का निर्देश दिया गया है. जबकि शहर में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के लिए 25 स्थानों पर चार्जिंग प्वाइंट बनाने की योजना को स्वीकृति प्रदान की गयी.

नगर निगम की टीम द्वारा सभी स्थलों की जांच के बाद अगली बैठक में स्वीकृति प्रदान करते हुए चार्जिंग प्वाइंट के लिए चार्जिंग शुल्क का निर्धारण किया जायेगा. सदस्यों ने नगर निगम के खराब पड़े सफाई उपकरण ट्रैक्टर, जेसीबी की मरम्मत कराने, शहर के बड़े नालों की मरम्मत के लिए प्राक्कलन तैयार कर प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेजने का निर्णय लिया गया.

यहां बनेंगे चार्जिंग प्वाइंट

शहर में जिन स्थानों पर चार्जिंग प्वाइंट बनाया जायेगा, उसमें शहर के सितारिया पेट्रोल पंप के समीप, बैद्यनाथ बालिका हाई स्कूल के सामने, बिंदवाड़ा मोड़, पांच नंबर गुमटी, पूरबसराय डीएभी के समीप, मिर्ची तालाब सहित अन्य स्थानों को चिन्हित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है