केंद्रीय टीम ने की आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की समीक्षा, योजनाओं की वस्तु-स्थिति से हुए अवगत

जिसमें बच्चों ने अपने द्वारा बनाए गए मॉडल को प्रस्तुत किया.

By ANAND KUMAR | December 24, 2025 6:42 PM

स्कूल, पीएचसी व प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण बरियारपुर नीति आयोग की केंद्रीय टीम ने बुधवार को सरकार द्वारा संचालित आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की गहन समीक्षा की. आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत केंद्रीय प्रभारी सह मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल के निदेशक राजीव रंजन कुमार ने नीति आयोग के निर्देशानुसार बरियारपुर प्रखंड में चल रहे विभिन्न सरकारी योजनाओं की वस्तुस्थिति का जायजा लिया और आवश्यक जानकारी जुटाई. केंद्रीय टीम ने सर्वप्रथम बालिका उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने कहा कि सभी छात्र नियमित विद्यालय आएं एवं अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए शिक्षकों से गाइडलाइन अवश्य लें. उन्होंने विद्यालय के प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया. जिसमें बच्चों ने अपने द्वारा बनाए गए मॉडल को प्रस्तुत किया. वे छात्राओं के विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया. इसके उपरांत वे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां उन्हें बताया गया कि पीएचसी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा अबतक नहीं मिल पाया है. जिसके अब भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ही लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिल रहा है. इस दौरान उन्होंने ओपीडी, दवा की उपलब्धता, डिलीवरी की सुविधा सहित अन्य जानकारियां ली. उन्हें यह भी बताया गया कि पीएचसी में चिकित्सकों की कमी है. खासकर महिला चिकित्सक नहीं रहने के कारण महिला रोगियों को काफी परेशानी होती है. इस निदेशक ने महिला चिकित्सक उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद वे प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कृषि योजनाएं, आवास की स्थिति सहित विभिन्न योजनाओ की जानकारी ली और कार्य प्रगति का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि आकांक्षी प्रखंड में चयनित प्रखंड का वर्ष में चार बार निरीक्षण किया जायेगा. मौके पर बीडीओ विशाल आनंद, चिकित्सा प्रभारी डॉ अनिल कुमार सिन्हा, वरीय शिक्षक दीपक दास, प्रधानाध्यापीका सुप्रिया कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है