मार्च 2026 तक 24 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का हासिल किया जायेगा इन्क्वास सर्टिफिकेट
मार्च 2026 तक 24 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का हासिल किया जायेगा इन्क्वास सर्टिफिकेट
जिले में अबतक 4 एचडब्लूसी इन्क्वास में नेशनल सर्टिफिकेट कर चुके हैं हासिल
मुंगेर. स्वास्थ्य विभाग ने जिले में संचालित 180 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में 40 एचडब्लूसी के लिये मार्च 2026 तक इन्क्वास सर्टिफिकेट हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके लिये विभाग ने तैयारी भी आरंभ कर दी है. हलांकि जिले में अबतक जहां चार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर इन्क्वास में नेशनल सर्टिफिकेशन हासिल कर चुके हैं. वही 10 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्टेट सर्टिफिकेशन हासिल किया है. जिसमें कई एचडब्लूसी का नवंबर माह मेंं ही सेंट्रल टीम द्वारा भी असेसमेंट किया गया है.मार्च 2026 तक 40 एचडब्लूसी का होगा इन्क्वास
जिले के 40 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का मार्च 2026 तक इन्क्वास सर्टिफिकेट हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसके लिये संबंधित एचडब्लूसी को तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. जबकि जिला स्तर से भी उनके द्वारा लगातार तैयारियों की समीक्षा की जा रही है. उन्होंने बताया कि इन्वास सर्टिफिकेशन में पहले स्टेट और उसके बाद सेंट्रल की टीम द्वारा संबंधित एचडब्लूसी का असेसमेंट किया जायेगा. जिसमें संबंधित स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता के आधार पर टीम द्वारा असेेसमेंट के बाद अंक दिया जायेगा.10 एचडब्लूसी को मिल चुका है स्टेट इन्क्वास सर्टिफिकेट
जिले में एचडब्लूसी चड़ौन, एचडब्लूसी बिहमा, एचडब्लूसी खैरा, एचडब्लूसी कुमरसार, एचडब्लूसी इंद्ररूख पूर्वी व पश्चिमी, एचडब्लूसी कल्याणपुर नीरपुर, एचडब्लूसी मंझगांय, एचडब्लूसी महगामा, एचडब्लूसी खरिया पूर्व में इन्क्वास को लेकर स्टेट क्वालिफाई कर चुकी है. वहीं अब इन सभी एचडब्लूसी द्वारा नेशनल असेसमेंट भी नवंबर माह में किया गया है. इन्क्वास को लेकर सभी एचडब्लूसी सहित सदर अस्पताल में साक्षी एप द्वारा सभी इंडिकेटरों पर कार्य किया जा रहा है, जिससे इक्वास के सभी चेकलिस्ट को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त अनुमंडल अस्पताल तारापुर लक्ष्य में स्टेट क्वालिफाई कर चुका है. जबकि सदर अस्पताल में इन्क्वास को लेकर स्टेट टीम असेसमेंट कर चुकी है.4 एचडब्लूसी इन्क्वास में नेशनल सर्टिफिकेट कर चुके हैं हासिल
डीपीएम मो फैजान आलम अशरफी ने बताया कि जिले के 4 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्टेट व नेशनल असेसमेंट कराकर इन्क्वास में दोनों सर्टिफिकेट हासिल कर चुके हैं. इसमें एचडब्लूसी हसनपुर, एचडब्लूसी कल्याणपुर करहरिया, एचडब्लूसी कहुआ, संग्रामपुर तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, लालदरवाजा शामिल है.—————————
मार्च 2026 तक इन एचडब्लूसी का होना है इन्क्वास सर्टिफिकेशन
प्रखंड हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर
असरगंज चाखंड, मासुमगंजबरियारपुर बरियारपुर बस्ती, हरिणमार
धरहरा अमारी, दरियापुर, हेमजापुर, माताडीह, मोहनपुर, शिवकुंडखगड़गपुर बिहवे, गालीमपुर, खरिया, खंडबिहारी, लोहची, मधुबन
दरियापुर, सदौवे, शिवपुर लोगांयजमालपुर इटहरी, परहम, पाटम, सिंधिया, विजयनगर
मुंगेर सदर आर्दशग्राम चंडिस्थान, जानकीनगर, कुतलुपुर, नौवागढ़ी,शंकरपुर, सोहेलचक
संग्रामपुर चंदुकी, नौगांय, रामपुर, जमुआ, दुर्गापुरतारापुर लौना, परसा, रणगांव
टेटियाबंबर बनहरा, बनौली, गौरवाडीहडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
