पराली में आग लगाना पड़ा महंगा, धान की फसल जलकर रख

प्रखंड के घोषपुर इलाके के खेत में शनिवार को दो किसानों ने पराली में आग लगाकर छोड़ दिया

By ANAND KUMAR | November 29, 2025 7:34 PM

हवेली खड़गपुर. प्रखंड के घोषपुर इलाके के खेत में शनिवार को दो किसानों ने पराली में आग लगाकर छोड़ दिया. तेज हवा के कारण आग दूसरे खेतों में रखे धान की फसल की अपनी चपेट में ले लिया और धान की फसल जलकर राख हो गयी. किसानों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. लेकिन तबतक फसल पूरी तरह जलकर राख हो गयी. जानकारी के अनुसार घोषपुर गांव में जयमंगल साह और खेको साह ने खेतों में पराली जलाकर छोड़ दिया. जिससे आग बेकाबू हो गई और आग आसपास के खेतों में फैल गई. देखते ही देखते किसान रामकुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह, सुधीर कुमार सिंह सहित कई किसानों के खेतों में रखे धान की फसल जलकर राख हो गयी. वहीं फसल में आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय किसान और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए. किसान अमृत कौशिक, कुंदन सिंह, चंदन सिंह, सुनील कुमार सिंह, बेचन सिंह सहित अन्य ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया. लेकिन तबतक धान की पूरी फसल जलकर नष्ट हो चुकी थी. जिससे किसानों को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है. किसानों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि पराली जलाना प्रतिबंधित होने के बावजूद जयमंगल साह और खेको साह ने खेत में पराली जलाई. जिसके कारण यह दुर्घटना हुई. पीड़ित किसानों ने विभागीय अधिकारियों से पराली जलाने वालों पर कार्रवाई करने और फसल क्षति मुआवजा देने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है