दो दिनों से लापता युवती का डंगरी नदी से शव बरामद

रतनी गांव निवासी अनिरुद्ध साह की पुत्री थी आरती

By ANAND KUMAR | November 27, 2025 11:13 PM

हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना क्षेत्र के रतैठा पंचायत अंतर्गत रतनी गांव के समीप गुरुवार को डंगरी नदी से एक लापता युवती का शव बरामद किया गया. मृतका की पहचान रतनी गांव निवासी अनिरुद्ध साह की 16 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी के रूप में हुई है, जो पिछले दो दिन से लापता थी. शव बरामद हाेने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों के अनुसार आरती दो दिन पूर्व बिना बताये घर से चली गयी थी. उसकी लगातार खोजबीन की जा रही थी, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने नदी में एक शव उपलाते देखा और इसकी सूचना पुलिस व परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान आरती के रूप में की. वहीं सूचना मिलते ही खड़गपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया. भाई ने बताया है कि आरती मानसिक रूप से कमजोर थी और पहले भी कई बार आत्महत्या का प्रयास कर चुकी थी. युवती का शव बरामदगी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इधर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है. ग्रामीणों की मानें, तो घरेलू विवाद में युवती ने नदी में कूदकर जान दे दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है