प्रखंड कार्यालय परिसर से बाइक की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई करतूत
पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला.
लगातार बढ़ रही चोरी की वारदात, पुलिस बनी है मूकदर्शक हवेली खड़गपुर खड़गपुर थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद है और लगातार चोरी की वारदात हो रही है. सोमवार को भी चोरों ने कुछ काम से प्रखंड कार्यालय आये एक युवक की बाइक की चोरी कर ली. हालांकि घटना की सारी करतूत प्रखंड परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. वहीं खड़गपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जाता है कि गोबड्डा पंचायत के छोटी धपरी गांव निवासी वरुण कुमार अपनी भगिनी का आधार कार्ड में शुद्धि कराने के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आधार केंद्र आया था. जहां भीड़ अधिक होने के कारण वह अपनी बाइक को वहीं लगा दिया और अपनी भगिनी को पानी पिलाने के लिए बाहर चौक पर चला गया. लौट कर जब वह आया तो देखा कि बाइक गायब है. वह बाइक की खोज करने लगा, लेकिन बाइक नहीं मिलने पर उसने इसकी सूचना खड़गपुर पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. जिसमें दो युवक टोटो पर बैठा दिख रहा है. इसमें एक युवक काले रंग की शर्ट पहने है. जो बाइक का लॉक चाबी से खोलकर लेकर जाता दिख रहा है. इधर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पीड़ित द्वारा अबतक इसे लेकर आवेदन नहीं दिया गया है. विदित हो कि प्रखंड परिसर से अबतक आधे दर्जन से अधिक बाइक की चोरी हो चुकी है. जिनमें एक पत्रकार रामप्रवेश सिंह की बाइक भी शामिल है. हर मामले में पुलिस जांच की बात कहकर पल्ला झाड़ ले रही है और चोर बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
