आठ घंटे अनिश्चित विलंब से चली भटिंडा-बालूरघाट फरक्का एक्सप्रेस, यात्री परेशान

शुक्रवार को 15734 डाउन भटिंडा-बालूरघाट फरक्का एक्सप्रेस आठ घंटे से अधिक अनिश्चित विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची.

By AMIT JHA | December 19, 2025 8:10 PM

जमालपुर. ठंड के बीच अब लंबी दूरी की ट्रेनों के विलंब परिचालन ने रेल यात्रियों की परेशानी को बढ़ा दिया है. इस बीच शुक्रवार को 15734 डाउन भटिंडा-बालूरघाट फरक्का एक्सप्रेस आठ घंटे से अधिक अनिश्चित विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची. इसके अतिरिक्त भी कई अन्य ट्रेनों का विलंब परिचालन जारी रहा. जानकारी के अनुसार, फरक्का एक्सप्रेस का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय सुबह 3:50 बजे था, परंतु यह ट्रेन शुक्रवार पूर्वाह्न 11:59 बजे जमालपुर आई. इसके अतिरिक्त भी कई अन्य ट्रेनों का परिचालन विलंब से होता रहा. 13032 डाउन जयनगर- हावड़ा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय प्रातः 5:25 बजे के बजाय 7:29 बजे जमालपुर आई, जबकि 12368 डाउन आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 6:32 बजे से दो घंटे विलंब से चलकर 8:48 बजे जमालपुर पहुंची. 13420 डाउन मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस भी लगभग 5 घंटे लेट चलकर जमालपुर आई. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय सुबह 4:15 बजे है, परंतु ट्रेन 9:06 बजे आई. इससे पहले 15657 डाउन दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल गुरुवार की संध्या 17:58 बजे के बजाय मध्य रात्रि 12:15 बजे जमालपुर पहुंची, जबकि 73463 अप खगड़िया-जमालपुर डेमू पैसेंजर ट्रेन गुरुवार के संध्या 19:30 बजे आने के बजाय मध्य रात्रि 2:05 बजे जमालपुर पहुंची थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है