रेल यात्रा के दौरान हो परेशानी तो 139 पर कॉल कर रेल पुलिस की लें मदद

जमालपुर के रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों और जवानों ने बुधवार को जागरूकता अभियान चलाया गया.

By ANAND KUMAR | March 19, 2025 8:08 PM

रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों और जवानों ने स्टेशन परिसर में चलाया जागरूकता अभियान

जमालपुर. रेल यात्रा के दौरान यात्रियों को स्वयं की सुरक्षा एवं झपटमार व पॉकेटमार गिरोह से सचेत करने के लिए जमालपुर के रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों और जवानों ने बुधवार को जागरूकता अभियान चलाया गया. स्टेशन परिसर में उपस्थित रेल यात्रियों को अनजाने में होने वाले हादसों से बचने के उपाय बताए गए. बताया गया कि रेल यात्रा के दौरान वह खुद अपने सामानों के प्रति सजग रहें. जरा सी लापरवाही उनके सामान को गायब कर सकती है. रेल यात्रियों को जागरूक किया गया कि अनजान व्यक्तियों से खाने-पीने की कोई वस्तु नहीं ले. हो सकता है कि वे आपको लूटने की साजिश कर रहे हैं. साथ ही चलती ट्रेन पर पत्थर फेंकने और चेन पुलिंग नहीं करें. अगर ऐसा करते पकड़े जाते हैं तो जुर्माना और जेल जाना पड़ सकता है. अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन में यात्रा के दौरान किसी भी विकट समस्या उत्पन्न होने की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल करें रेल पुलिस को सूचित करें और सहायता प्राप्त करें. कॉल करने के समय ट्रेन जहां पर रहती है उसके अगले स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल सहायता के लिए उपलब्ध रहते हैं. यह टोल फ्री नंबर है और इससे कहीं भी कॉल किया जा सकता है. मौके पर पोस्ट इंचार्ज इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सपेट, इंस्पेक्टर राजीव, महिला अधिकारी लक्ष्मी कुमारी सिंह के साथ महिला व पुरुष कांस्टेबल उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है