सड़क पर वाहन अनलोडिंग करने से मना करने पर मारपीट

नया रामनगर थाना क्षेत्र के गढ़ीरामपुर में रविवार की दोपहर सड़क पर वाहन लगाकर सामान अनलोडिंग करने से मना करने पर छड़ सीमेंट दुकानदार ने राजेश चौधरी की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी

By BIRENDRA KUMAR SING | December 14, 2025 11:29 PM

मुंगेर. नया रामनगर थाना क्षेत्र के गढ़ीरामपुर में रविवार की दोपहर सड़क पर वाहन लगाकर सामान अनलोडिंग करने से मना करने पर छड़ सीमेंट दुकानदार ने राजेश चौधरी की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. घायलावस्था में वह नयारामनगर थाना शिकायत करने पहुंचे तो पुलिस ने इलाज कराने सदर अस्पताल भेज दिया. घायल राजेश चौधरी ने बताया कि रविवार दोपहर छड़ सीमेंट दुकानदार दुकान के बाहर वाहन खड़ा कर माल अनलोडिंग करा रहा था. जिसके कारण सड़क पर जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. उसने जब वाहन दूसरी जगह खड़ा कर अनलोडिंग करने की बात कही तो सभी मिलकर उसे मारने लगे. जिसमें वह घायल हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है