कबड्डी के सीनियर व जूनियर में अशोका व टैगोर हाउस विजेता

टैगोर हाउस के शमी शहबाज विजेता एवं फरहान उपविजेता रहे.

By ANAND KUMAR | November 25, 2025 7:43 PM

तीसरे दिन भी खिलाड़ियों ने दिखाया दम, अशोका हाउस का रहा दबदबा तारापुर पारामाउंट एकेडमी, तारापुर में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन मंगलवार को कबड्डी, बैडमिंटन एवं शतरंज में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. पारामाउण्ट लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष आलोक झा, प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य परिमल किशोर झा, मैनेजर कुमारी अनुराधा की उपस्थिति में खेल प्रारंभ किया गया. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को चार हाउस शिवाजी, टैगोर, अशोका व रमन हाउस में बांट कर प्रतिस्पर्धा कराया गया. बालिका सीनियर वर्ग में कक्षा सप्तम से लेकर कक्षा दसम तक की छात्राओं ने भाग लिया. जिसमें अशोका व रमन हाउस के बीच कबड्डी कराया गया. कबड्डी में अशोका हाउस विजेता तो रमन हाउस उपविजेता रहे. वहीं जूनियर वर्ग में कक्षा 5 एवं 6 की छात्रों के बीच टैगोर एवं अशोका हाउस के बीच मैच हुआ. जिसमें टैगोर हाउस विजेता तो अशोका हाउस उपविजेता रहे. रेफरी के रुप में सुरजीत पांडा एवं विनोद कुमार झा थे. बालक सीनियर वर्ग में कक्षा 10ए एवं 9बी के टैगोर एवं अशोका हाउस के बीच मैच हुआ. जिसमें टैगोर हाउस के शमी शहबाज विजेता एवं फरहान उपविजेता रहे. बैडमिंटन खेल में रेफरी के रुप में केशव चौधरी रहे. कक्षा प्रथम से चतुर्थ तक के छात्र-छात्राओं के बीच चॉकलेट रेस, सैक रेस, स्पून रेस कराया गया. जिसमें रेफरी की भूमिका में खेल शिक्षक हीरक विश्वास, राजेश कुमार यादव एवं संतोष झा थे. मौके पर शैक्षणिक निदेशक पुरूषोत्तम कुमार सिंह, प्राचार्य उमेश पाठक, उप प्राचार्य सुरजीत पांडा, शैक्षणिक प्रभारी अलीमुद्दीन सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है