मुंगेर व जमालपुर में पांच सड़कों के निर्माण की मिली प्रशासनिक स्वीकृति

मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत मुंगेर नगर निगम व जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र की पांच सड़कों के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है.

By AMIT JHA | December 19, 2025 6:58 PM

1.53 करोड़ की लागत से चंडिका स्थान भाट टोली होते हुए दलहट्टा से लेकर वीर कुंवर सिंह काॅलोनी तक बनेगी सड़क

मुंगेर. मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत मुंगेर नगर निगम व जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र की पांच सड़कों के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. इसके अतिरिक्त मुंगेर प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले जमुई, लखीसराय, खगड़िया तथा बेगूसराय जिले में भी कई सड़कों के निर्माण को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी.

प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना अंतर्गत नगर निगम, मुंगेर क्षेत्र के चंडिका स्थान भाट टोली होते हुए दलहट्टा से लेकर वीर कुंवर सिंह काॅलोनी तक सड़क का निर्माण कार्य योजना की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी. जिसका निर्माण एक करोड़ 53 लाख 91 हजार 129 रुपये से किया जायेगा. इसके अतिरिक्त पूर्व में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना अंतर्गत, मुंगेर प्रमंडल में कई योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति दी जा चुकी है.

मुंगेर में प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त योजना

मुंगेर नगर निगम क्षेत्रांतर्गत वार्ड 44 में हथिया ठाकुर बिंदवारा से शर्मा टोली होते हुए महदीपुर रोड तक पीसीसी सड़क का निर्माण एक करोड़ 11 लाख 27 हजार 700 रुपये से होगा, जबकि वार्ड नौ में मोगल बाजार मुख्य सड़क गायत्री मेडिकल से दरबान क्वार्टर तक पीसीसी सड़क एवं नाला का निर्माण कार्य एक करोड़ 19 लाख 73 हजार 500 से होना है. वहीं नगर परिषद, जमालपुर क्षेत्रांतर्गत लक्ष्मणपुर सड़क का निमार्ण एक करोड़ 71 लाख 21 हजार तथा छोटी दरियापुर सड़क का निमार्ण एक करोड़ 83 लाख 69 हजार रुपये से होगा.

प्रमंडल के अन्य जिलों की इन सड़कों का होगा निर्माण

नगर परिषद जमुई क्षेत्रांतर्गत वार्ड 23 में महिला काॅलेज से बाबा भूतेश्वारनाथ मंदिर तक (त्रिपुरारी सिंह) पथ का निमार्ण एक करोड़ नौ लाख चार हजार 100, नगर परिषद लखीसराय क्षेत्रांतर्गत वार्ड 17 में मुख्य सड़क राजकुमार शर्मा के घर से बाइपास तक पीसीसी एवं ढक्कन सहित नाला निर्माण का कार्य एक करोड़ 39 लाख 42 हजार 570 रुपये, वार्ड 17 में हरिहर मार्केट से बाइपास तक आरसीसी एवं ढक्कन सहित नाला निर्माण कार्य एक करोड़ 35 लाख 70 हजार 793 रुपये की लागत से होगा. इसके अतिरिक्त खगड़िया अंतर्गत गोगरी जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 31 में मुश्कीपुर पार्क (मनोकामना मंदिर) प्रांगण का जीर्णोद्धार एवं विकसित करने का कार्य एक करोड़ 89 लाख 95 हजार 200, वार्ड 21 में बाइपास चंद्रकिशोर खेतान मारवाड़ी धर्मशाला के आगे हनुमान मंदिर से गोपाल दरोलिया होते हुए कन्हैया शर्मा के घर तक नाला निर्माण कार्य एक करोड़ 50 लाख 82 हजार 200, वार्ड 20 में भगवान हाई स्कूल से लेकर गायत्री मंदिर होते हुए बुढ़िया टारी मुख्य सड़क तक नाला निर्माण कार्य दो करोड़ 41 लाख 39 हजार 200, नगर पंचायत, मानसी, नवीन (अरैया) के घर से वार्ड दो से पांच किलोमीटर ढाला तक नाला निर्माण दो करोड़ 24 लाख नौ हजार 900 रुपये से होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है