अमैया ने मुजफ्फरगंज को पराजित कर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

मुजफ्फरगंज की 11 ओवर में 58 रन बनाकर ऑलआउट हो गई

By ANAND KUMAR | December 22, 2025 7:38 PM

अमैया के अमित व आनंद की घातक गेंदबाजी के आगे मुजफ्फरगंज की टीम टूर्नामेंट से हुई बाहर बरियारपुर प्रखंड के खड़िया गांव में आयोजित केसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम व चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में अमैया ने मुजफ्फरगंज की टीम को 74 रन से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. पहला सेमीफाइनल 24 दिसंबर, दूसरा सेमीफाइनल 25 दिसंबर एवं फाइनल मैच 28 दिसंबर को खेला जायेगा. अंतिम मैच में मुजफ्फरगंज टीम के कप्तान अंजनी ने टॉस जीतकर अमैया टीम के कप्तान ऋषि को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. अमैया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में आठ विकेट खोकर 132 रन का स्कोर खड़ा किया. जिसमें ऋषि ने आठ गेंद पर तीन छक्का व दो चौका की मदद से 28 रन एवं आनंद ने 20 गेंद पर तीन छक्का की मदद से 24 रन बनाया. जवाब में खेलने उतरी मुजफ्फरगंज की 11 ओवर में 58 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई. टीम की ओर से पीयूष कुमार ने 13 गेंद पर एक छक्का एवं एक चौका की मदद से 20 रन बनाया. वहीं विरोधी टीम के गेंदबाज आनंद ने तीन ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट एवं अमित ने तीन ओवर में 10 रन देकर चार विकेट चटकाये. अमित व आनंद की घातक गेंदबाजी के बदौलत अमैया की टीम सेमिफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली. ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए आनंद कुमार को समाजसेवी राजेश कुमार द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मौके पर अंपायर सचिन कुमार, स्कोरर नीरज, कॉमेंटेटर नीतीश निराला, रीशु राज, सूरज, साजन, विशाल, रवीश, संतोष, सुमन बमभोली, अजीत बिहार सहित सैकड़ों खेलप्रेमी दर्शक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है