स्नातक सेमेस्टर-1 के लिये एडमिट कार्ड जारी, 17 जनवरी से होगी परीक्षा

विश्वविद्यालय द्वारा कुल 27 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

By AMIT JHA | January 13, 2026 6:54 PM

मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय ने 17 जनवरी से होने वाले अपने सत्र 2025-29 स्नातक सेमेस्टर-1 परीक्षा के लिये एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिसे विद्यार्थी अपने संबंधित कॉलेज से प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि विश्वविद्यालय की सूचना के अनुसार स्नातक सेमेस्टर-1 की परीक्षा 17 से 31 जनवरी से ली जायेगी. जिसके लिये विश्वविद्यालय द्वारा कुल 27 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जहां प्रतिदिन की परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी. इसमें प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9.45 बजे से अपराह्न 12 बजे तक ली जायेगी. जबकि दूसरे पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से 4.45 बजे तक होगी. परीक्षा को लेकर स्नातक के एमजेसी, एमआईसी, एमडीसी तथा एईसी, एसईसी तथा भैक के विषयों को अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. जिसमें एमजेसी तथा एमआईसी के विषयों को चार अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. जबकि एमडीसी के विषयों को तीन और एईसी, एसईसी तथा भैक के विषयों को दो ग्रुप में बांटा गया है. परीक्षा नियंत्रक प्रो मनोज कुमार मंडल ने बताया कि स्नातक सेमेस्टर-1 परीक्षा के लिये एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. जिसे विद्यार्थी अपने संबंधित कॉलेज से प्राप्त कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है