पीजी सेमेस्टर-1 : आज जारी होगी चौथी मैरिट लिस्ट, कल से नामांकन
पीजी सेमेस्टर-1 : आज जारी होगी चौथी मैरिट लिस्ट, कल से नामांकन
मुंगेर विश्वविद्यालय में पीजी सत्र 2025-27 : सेमेस्टर-1 के लिए चौथी मैरिट लिस्ट आज शाम 21 दिसंबर अपराह्न तीन बजे तक पुनः आवेदन का मौका, चयनित विद्यार्थियों का नामांकन 22 से 24 दिसंबर तक मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2025-27 के पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर चौथी मैरिट लिस्ट रविवार की शाम पांच बजे के बाद जारी की जायेगी. यह मैरिट लिस्ट विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित 20 पीजी विभागों व 9 पीजी केंद्रों के लिए होगी. चौथी मैरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों के लिए नामांकन की प्रक्रिया 22 दिसंबर से प्रारंभ की जायेगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि पूर्व में नामांकन से वंचित रह गये विद्यार्थियों अथवा नये अभ्यर्थियों को पुनः आवेदन करने का अंतिम अवसर दिया गया है. ऐसे विद्यार्थी 21 दिसंबर को अपराह्न तीन बजे तक विश्वविद्यालय के पोर्टल पर जाकर 700 रुपये शुल्क जमा कर पुनः आवेदन कर सकते हैं. निर्धारित समय के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे. गौरतलब है कि पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर अब तक विश्वविद्यालय द्वारा तीन मैरिट लिस्ट जारी की जा चुकी है. इन सूचियों में चयनित कई विद्यार्थी किसी न किसी कारणवश नामांकन नहीं ले पाये थे. ऐसे विद्यार्थियों को पुनः आवेदन करने का निर्देश दिया गया है, ताकि उन्हें सत्र 2025-27 में नामांकन का अवसर मिल सके. मुंगेर विश्वविद्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार चौथी मैरिट लिस्ट 21 दिसंबर, रविवार को अपराह्न 5 बजे तक जारी कर दी जाएगी. इसके बाद चयनित विद्यार्थियों का नामांकन 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक लिया जाएगा. विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि इस अवधि में केवल नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी, जबकि रजिस्ट्रेशन से संबंधित सूचना बाद में अलग से जारी की जाएगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों से अपील की है कि वे समय सीमा का विशेष ध्यान रखें और पोर्टल पर जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही आवेदन एवं नामांकन की प्रक्रिया पूरी करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
