नवनिर्मित अस्पताल में पुराने शिलापट्ट को हटाकर लगाया गया नया शिलापट्ट

खड़गपुर अनुमंडल में 100 शय्या के नवनिर्मित अस्पताल का केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऑनलाइन उद्घाटन किया था.

By ANAND KUMAR | March 19, 2025 8:35 PM

उद्घाटन शिलापट्ट में एमएलसी का नाम नहीं होने पर विधान परिषद में उठा सवाल

हवेली खड़गपुर. पिछले वर्ष 6 सितंबर 2024 को बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड की ओर से खड़गपुर अनुमंडल में 100 शय्या के नवनिर्मित अस्पताल का केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऑनलाइन उद्घाटन किया था. उद्घाटन को लेकर अस्पताल परिसर में लगाये गये शिलापट में कई नामचीन एवं विधान पार्षदों के नाम अंकित नहीं किये जाने पर कांग्रेस एमएलसी डा. समीर कुमार सिंह ने विधान पार्षद में मामला उठाया. जिसके बाद आनन-फानन में बुधवार को उद्घाटन के समय लगाये शिलापट्ट को हटाकर नामचीन नेताओं के नाम को अंकित कर नया शिलापट्ट अस्पताल परिसर में लगाया गया. बताया गया कि जिस समय अस्पताल का उद्घाटन किया गया था उस समय जो शिलापट्ट लगाये गये थे, उसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में सूबे के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा समेत जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, जमुई लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण भारती, विधायक राजीव कुमार सिंह समेत अजय कुमार सिंह की गरिमामयी उपस्थिति दर्ज है. लेकिन विधान पार्षद डा. समीर कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, लालमोहन गुप्ता, डा. एनके यादव का नाम अंकित नहीं है. जिसे लेकर खड़गपुर अनुमंडल क्षेत्र के मिल्की गांव निवासी कांग्रेस एमएलसी डा. समीर कुमार सिंह ने विधान परिषद में जनप्रतिनिधि होने के बावजूद अनुमंडल अस्पताल के उद्घाटन शिलापट्ट में विधान पार्षद डा. समीर कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, लालमोहन गुप्ता, डा. एनके यादव का नाम अंकित नहीं किए जाने पर विधान परिषद में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से सवाल किया. जिसपर स्वास्थ्य मंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अविलंब शिलापट्ट में एमएलसी डा. समीर कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, लालमोहन गुप्ता, डा. एनके यादव का नाम अंकित कर नया शिलापट लगाने को कहा. बुधवार को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित 100 शय्या के नवनिर्मित अनुमंडलीय अस्पताल के उद्घाटन शिलापट्ट को हटाकर नए सिरे से चारों विधान पार्षद का नाम अंकित कर शिलापट्ट को लगाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है