वर्तमान फुट ओवरब्रिज को तोड़कर बनेगा 12 मीटर चौड़ा नया फुट ओवरब्रिज
जमालपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ऑफिस और कमर्शियल बिल्डिंग समीप के वर्तमान फुट ओवरब्रिज को तोड़कर वहां 12 मीटर चौड़ा नया फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा.
जमालपुर. जमालपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ऑफिस और कमर्शियल बिल्डिंग समीप के वर्तमान फुट ओवरब्रिज को तोड़कर वहां 12 मीटर चौड़ा नया फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा. अगले सप्ताह से वर्तमान फुट ओवर ब्रिज को ध्वस्त करने का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा. बताया गया है कि नया फोटो पर ब्रिज प्लेटफार्म संख्या एक को दो और तीन से जोड़ने के साथ ही ईस्ट कॉलोनी से भी कनेक्टिविटी देगा. इतना ही नहीं 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए उनकी जरूरत की सामग्री को बेचने के लिए छोटे-छोटे स्टॉल भी बनाए जाएंगे. पिछले दिन जमालपुर पहुंचे मालदा रेल मंडल के एडीआरएम शिवकुमार प्रसाद ने कहा था कि नये फुट ओवर ब्रिज पर स्टॉल का निर्माण कर रेल यात्रियों की जरूरत की सामग्री की बिक्री की व्यवस्था की जाएगी. नवनिर्मित कमर्शियल बिल्डिंग के समीप पूर्व के आरपीएफ और जीआरपी थाना कार्यालय के बीच का जो स्थान छोड़ा गया है. इस स्थान पर नया फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. बता दें कि इसी स्थान पर अंग्रेजों द्वारा बनाया गया छोटी पुल था. जो जमालपुर स्टेशन के किसी प्लेटफार्म से कनेक्ट तो नहीं था, परंतु यह छोटी पुल जमालपुर शहर के पश्चिमी क्षेत्र को पूर्वी क्षेत्र से जोड़ता था और इस पुल से होकर बड़ी संख्या में रेलकर्मी रेल इंजन कारखाना जमालपुर या भारतीय रेल यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान जाया करते थे, परंतु इस छोटी पुल को डिमोलिश कर देने के बाद अब रेल कर्मियों को जुबली वेल बड़ी पुल के रास्ते अपना कार्यालय जाना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
