अश्लील वीडियो बना कर प्रेमिका को ब्लैकमेल करने वाला प्रेमी गिरफ्तार
अश्लील वीडियो बना कर प्रेमिका को ब्लैकमेल करने वाला प्रेमी गिरफ्तार
जमालपुर. भागलपुर के एक लड़के ने जमालपुर की एक लड़की को पहले तो शादी का सब्ज बाग दिखाया व प्रेम जाल में फंसाकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया. जब प्रेमिका ने प्रेमी पर शादी का दवाब बनाया तो प्रेमी मुकर गया. अश्लील वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा. परेशान होकर प्रेमिका ने जमालपुर थाना में शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद जमालपुर पुलिस भागलपुर पहुंची व प्रेमी को गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार भागलपुर जिला के इसाकचक थाना अंतर्गत मो पोको के पुत्र मो अरमान का घर जमालपुर वलीपुर निवासी युवती की मौसी के घर के निकट है. वर्ष 2022 में ही युवती अपनी मौसी का घर गयी थी, जहां अरमान से उसकी जान पहचान हुई. अरमान ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया. इसके बाद 2022 से लेकर अक्टूबर 2025 तक उसने लगातार कई बार युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया. अश्लील वीडियो तैयार कर लिया. युवती जब भी शादी करने की बात करती तो वह हमेशा जल्द ही शादी करने का दिलासा देता रहा. बार-बार आग्रह करने के बाद वह अश्लील विडियो दिखाकर युवती को ब्लैकमेल करने लगा. इसके बाद युवती ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी. युवती के परिजन भागलपुर पहुंचे तो अरमान व उसके परिजन उसके साथ मारपीट करने लगे. युवती ने जमालपुर थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी. मामले को लेकर थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान ने बताया कि युवती के आवेदन पर जमालपुर थाना में कांड दर्ज किया है. वही अरमान को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
