23 संबद्ध कॉलेजों की जांच के लिए गठित की चार सदस्यीय समिति
23 संबद्ध कॉलेजों की जांच के लिए गठित की चार सदस्यीय समिति
मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय (एमयू) ने अपने 23 संबद्ध कॉलेजों की स्थिति, शैक्षणिक व्यवस्था व स्वीकृत पदों पर कार्यरत शिक्षकों व कर्मियों की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है. यह समिति एक माह के भीतर सभी कॉलेजों का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट विश्वविद्यालय को सौंपेगी. हालांकि विश्वविद्यालय में इन दिनों लंबित कार्यों की लंबी सूची को देखते हुए एक माह में सभी कॉलेजों का निरीक्षण पूरा करना समिति के लिए चुनौतीपूर्ण होगा. सुविधाओं व व्यवस्थाओं की होगी विस्तृत जांच विश्वविद्यालय की अधिसूचना के अनुसार समिति संबद्ध कॉलेजों में गतिविधियां, बुनियादी ढांचा, प्रयोगशाला और पुस्तकालय सुविधाएं, लेखा-रखरखाव की स्थिति, साथ ही नामांकन के अनुपात में स्वीकृत पदों और उपलब्ध कार्यबल का आंकलन करेगी. समिति में कुलसचिव प्रो घनश्याम राय, कॉलेज निरीक्षक डॉ कलाल बाखला, वित्त पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद व लेखा परीक्षक अमित कुमार को सदस्य बनाया गया है. एक माह में 23 कॉलेजों का निरीक्षण बड़ी चुनौती मुंगेर विश्वविद्यालय के अधीन कुल 41 कॉलेज हैं, जिनमें 17 अंगीभूत व 17 संबद्ध कॉलेज शामिल हैं. इसके अलावा पांच बीएड कॉलेज व एक लॉ कॉलेज भी संबद्ध हैं. इस प्रकार संबद्ध कॉलेजों की कुल संख्या 23 है, जिनका निरीक्षण समिति को एक माह में पूरा करना है. सबसे बड़ी चुनौती यह है कि समिति के सभी सदस्य विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी हैं. उनके पास पहले से ही कई महत्वपूर्ण कार्यों की जिम्मेदारियां हैं. विश्वविद्यालय में इस समय लगभग 90 अतिथि शिक्षकों के सेवा विस्तार, करीब 60 संविदा कर्मियों के सेवा विस्तार व बढ़ते पेंशन मामलों के निपटारे जैसे कई मामले लंबित हैं. ऐसे में समिति के लिए निर्धारित समय सीमा में निरीक्षण पूरा कर रिपोर्ट तैयार करना कठिन माना जा रहा है. विश्वविद्यालय को समय पर रिपोर्ट की उम्मीद विश्वविद्यालय प्रशासन ने उम्मीद जतायी है कि समिति तय समय में निरीक्षण पूरा कर संबद्ध कॉलेजों की वास्तविक स्थिति से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी, ताकि आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
