शराब पीकर हंगामा कर रहे एक शराबी गिरफ्तार

संग्रामपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव से एक शराबी को हंगामा करते हुए गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 7:25 PM

संग्रामपुर . संग्रामपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव से एक शराबी को हंगामा करते हुए गिरफ्तार किया. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रूबिकांत कच्छप ने बताया कि बुधवार की रात्रि गश्ती कर रही पुलिस टीम ने गोविंदपुर गांव निवासी विकास कुमार को नशे में धुत होकर हंगामा करते हुए गिरफ्तार किया. जिसे ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने के उपरांत शराब सेवन की पुष्टि हुई. जिसके बाद गिरफ्तार विकास कुमार के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया. पुण्यतिथि पर गरीब बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरित बरियारपुर . बरियारपुर ब्रह्मस्थान निवासी समाजसेवी उपेंद्र शर्मा की तीसरी पुण्यतिथि पर गुरुवार को उनके पुत्र धनंजय शर्मा द्वारा 75 गरीब बच्चों के बीच निशुल्क पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया. बताया गया कि कल्याणपुर फुलकिया दलित बस्ती बिंद टोला के कुल 75 बच्चों के बीच शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के उद्देश्य से कॉपी, सिलेट, रबर, कटर पेंसिल प्रदान किया गया. साथ ही अभिभावकों को प्रेरित किया गया कि वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें. ताकि बच्चे भविष्य में आपने समाज और देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे सकें. मौके पर अमृतेश कुमार, किशन प्रसाद, दीपक कुमार, अमरजीत कुमार, निशांत कुमार, अभिषेक कुमार, सूरज कुमार उपस्थित थे. गायत्री शक्तिपीठ के वरिष्ठ पुरोहित के निधन पर शोकसभा असरगंज . असरगंज गायत्री शक्तिपीठ के वरिष्ठ पुरोहित रामचरित्र मंडल के आकस्मिक निधन पर गुरुवार को शोकसभा का आयोजन किया गया. जिला प्रतिनिधि डॉ अरुण कुमार पंडित एवं जिला युवा प्रतिनिधि संजीव कुमार ने उनके निधन पर गायत्री परिवर को आपूर्णक्षति बताया. उन्होंने कहा कि उनका व्यक्तित्व एवं कृतित्व बहुत सुंदर रहा. उनके द्वारा संगठन में समर्पण के भाव से कार्य किया जाता था. इनका व्यक्तिगत जीवन सादा जीवन उच्च विचार वाला था. जीवन भर अस्वाद भोजन खाकर समाज की सेवा की. उनके अंतिम दर्शन के लिए गायत्री परिवार असरगंज, तारापुर, संग्रामपुर, हवेली खड़गपुर, बरियारपुर, जमालपुर, मुंगेर के श्रद्धालु उनके आवास पर पहुंचे और श्रद्धांजलि दी. वहीं रानी गुप्ता, दीपक कुमार, पंकज मंडल, शोभा देवी, डॉ ब्रह्मदेव केसरी, विद्या चरण सिंह, रजनीकांत, मनोज कुमार मिश्रा, मंजू देवी, विपिन कुमार साह सहित अन्य ने शोक संवेदना प्रकट की. जयंती पर भगवान बुद्ध को किया गया नमन असरगंज . असरगंज नगर पंचायत स्थित सुरजू राम ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में गुरुवार को भगवान बुद्ध की जयंती अधिवक्ता मुरलीधर मिश्रा की अध्यक्षता में समारोहपूर्वक मनाया गया. तत्पश्चात उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया. समारोह के मुख्य वक्ता डॉ मंगलनाथ पाठक ने कहा कि भगवान बुद्ध को भागवत पुराण में विष्णु का अवतार माना गया है. विश्व में भगवान बुद्ध की सबसे अधिक मूर्ति स्थापित है. बिहार के गया में वट वृक्ष के नीचे उन्हें आत्मज्ञान प्राप्त हुआ था. उन्होंने सत्य व अहिंसा का उपदेश दिया. इसके उपरांत मानव में शांति स्थापित हो इसकी प्रार्थना की गई. मौके पर शिक्षिका मंदाकिनी कुमारी, अर्चिता कुमारी, आशिर्वाणी कुमारी, ऋतंभरा, मोहित कुमार, मुन्नी देवी, जूली देवी, ज्योति देवी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version