गीदड़ के हमले से बालक जख्मी, किसानों ने गीदड़ को मार गिराया

पशुधन के स्वास्थ्य को वैज्ञानिक तरीकों से बनाए रखने की जानकारी दी.

By ANAND KUMAR | November 16, 2025 7:25 PM

असरगंज : प्रखंड के सजुआ गांव में रविवार की दोपहर धान कटाई के दौरान एक गीदड़ ने एक 10 वर्षीय बालक पर हमला कर दिया. जिससे सजुआ गांव निवासी राजेश दास का पुत्र अखिलेश कुमार घायल हो गया. परिजनों के अनुसार अखिलेश अपने माता-पिता और गांव के अन्य लोगों के साथ बहियार में बकरी चरा रहा था. इसी दौरान झाड़ी से निकले एक गीदड़ ने चर रही एक बकरी के बच्चे पर हमला कर दिया. तब अखिलेश ने बकरी को बचाने का प्रयास किया तो गीदड़ ने उस पर हमला कर दिया. गीदड़ ने उसके हाथ को अपने जबड़े में दबोच कर जख्मी कर दिया. हमले के बाद अखिलेश चिल्लाने लगा तो आसपास काम कर रहे किसानों ने दौड़ कर उसकी जान बचायी और लाठी-डंडे से पीटकर गिदड़ को वहीं मार गिराया. इसके बाद जख्मी अखिलेश को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक डॉ निधि कुमारी ने उसका प्राथमिक उपचार किया. घटना के बाद सजुआ गांव में दहशत का माहौल है.

————————————————–

पशुओं की सही देखभाल के लिए किसानों को किया जागरूक

असरगंज : सात निश्चय पार्ट-2 योजना के तहत प्रखंड के बड़ी कोरियन गांव में रविवार को दुग्ध उत्पादक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य पशुपालकों को पशुओं की देखरेख, पोषण और बीमारियों से बचाव करना था. कार्यक्रम में भागलपुर डेयरी से आये कार्यक्रम समन्वयक आरबी. शर्मा ने पशुओं के उचित देखभाल, पोषण प्रबंधन, सामान्य बीमारियों की पहचान और उनकी रोकथाम पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने पशुधन के स्वास्थ्य को वैज्ञानिक तरीकों से बनाए रखने की जानकारी दी. मौके पर पंचायत के पूर्व मुखिया गणपत यादव, नंदकिशोर सिंह, निरंजन सिंह, किला देवी, रेनू देवी, अवध किशोर सिंह, प्रदीप कुमार, वंदना देवी, विभुदेव भारद्वाज, अमित यादव सहित पशुपालक मौजूद थे.

————————————————-

महुआ शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

संग्रामपुर : संग्रामपुर थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो शराब तस्कर को 16.8 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया. साथ ही मोटर साइकिल भी जप्त की. इस संबंध में थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में गंगटा थाना क्षेत्र के बड़ी मंझगांय गांव निवासी मणिकांत कुमार और टेटियाबम्बर थाना क्षेत्र के विरजपुर गांव निवासी अंकज कुमार को 16.8 लीटर देशी महुआ शराब के साथ पकड़ा गया, जो मोटर साइकिल से डिलेवरी देने जा रहा था. इस मामले में दोनों तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है