सीमेंट का पैसा लेकर आ रहे ट्रक ड्राइवर से 70 हजार व मोबाइल की छिनतई
रास्ते में कुछ अपराधी मेरा पीछा करते हुए दुलारपुर पेट्रोल पंप के समीप ट्रक रोक दिया
ट्रक ड्राइवर ने आधे दर्जन के विरुद्ध दर्ज कराई प्राथमिकी हवेली खड़गपुर खड़गपुर थाना क्षेत्र के दुलारपुर पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की देर रात मुजफ्फरपुरगंज में सीमेंट गिरा कर लौट रहे ट्रक ड्राइवर से अपराधियों ने 70 हजार रुपये एवं मोबाइल की छिनतई कर ली. इस मामले में जमुई जिला के बरहट थाना क्षेत्र के टेंगहारा गांव निवासी गुड्डू कुमार ने खड़गपुर थाना में आवेदन देकर आधे दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना के संबंध में चालक गुड्डू ने बताया कि सोमवार की देर रात मुजफ्फरगंज में एक सीमेंट दुकानदार के गोदाम में सीमेंट गिरा कर 70 हजार रुपया लेकर आ रहा था. रास्ते में कुछ अपराधी मेरा पीछा करते हुए दुलारपुर पेट्रोल पंप के समीप ट्रक रोक दिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. इतना ही नहीं अपराधियों ने मेरे साथ सीमेंट का 70 हजार रुपया एवं मोबाइल भी छीन लिया. इस घटना में रोहित कुमार, राजीव कुमार, इनु कुमार, सोमनाथ कुमार, निशांत कुमार, प्रशांत कुमार शामिल है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित गुड्डू कुमार के आवेदन पर छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले की जांच की जा रही है. शीघ्र ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
