profilePicture

विशेष परीक्षण शिविर में 53 दिव्यांग चयनित

दो माह में मिलेगा सहायक उपकरण

By ANAND KUMAR | April 23, 2025 8:36 PM
विशेष परीक्षण शिविर में 53 दिव्यांग चयनित

प्रतिनिधि, संग्रामपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित बुनियाद केंद्र में बुधवार को दिव्यांगजनों की सहायता के लिए दिव्यांगजन सहायता योजना और राष्ट्रीय श्रवण पुनर्वास योजना (आरभीवाई) के तहत विशेष परीक्षण शिविर लगाया गया. इसका उद्देश्य दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है. इससे पूर्व शिविर का उद्घाटन बीडीओ अनीश रंजन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. शिविर में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आये 60 दिव्यांगजनों में 53 का चयन अलग-अलग योजनाओं में किया गया. चयनित लाभार्थियों से उनकी जरूरतों के अनुसार सहायक उपकरण मुहैया कराने के लिए आवश्यक कागजातों के साथ आवेदन भी लिये गये. सेंटर मैनेजर नाजनीन खातून ने बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार उपकरण प्रदान कर उनके जीवन में स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता लाना है. उन्होंने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद पात्र लाभार्थियों को दो माह के अंदर सहायक उपकरण जैसे ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कृत्रिम अंग उपलब्ध कराया जायेगा. आरवीवाई योजना के अंतर्गत श्रवण बाधित व्यक्तियों को श्रवण यंत्र भी प्रदान किये जायेंगे. इससे उनकी सुनने की क्षमता में सुधार हो सके. बताया गया कि यह शिविर दिव्यांगों के भविष्य को सुधारने के लिए एक बेहतर पहल है. मौके पर बुनियाद केंद्र के कर्मी सहित ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version