गिट्टी लदे हाइवा से 513 कार्टन विदेशी शराब जब्त, चालक गिरफ्तार
संग्रामपुर थाना पुलिस ने रविवाद की देर रात शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. पुलिस हाइवा ट्रक से 513 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की है, जिसकी कुल मात्रा 4,617 लीटर
शामपुर के वृंदावन के समीप पुलिस ने की कार्रवाई,
समस्तीपुर पहुंचाने की थी योजनासंग्रामपुर. संग्रामपुर थाना पुलिस ने रविवाद की देर रात शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. पुलिस हाइवा ट्रक से 513 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की है, जिसकी कुल मात्रा 4,617 लीटर है. शराब हाइवा पर लदे गिट्टी के नीचे छिपा कर ले जायी जा रही थी. पुलिस ने मामले में चालक को भी गिरफ्तार किया है.बताया जाता है कि मद्य निषेध विभाग, बिहार पटना इकाई से मिली सूचना पर रविवार देर रात संग्रामपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चिह्नित हाइवा का पीछा किया. पुलिस को पीछे आते देख चालक हाइवा को तेजी से भागने लगा. जबकि पुलिस उसका पीछा करती रही. शामपुर थाना क्षेत्र के वृंदावन (बहिरा गालिमपुर) के समीप हाइवा को ओवरटेक कर रोका गया और संग्रामपुर थाना लेकर आया. हाइवा पर गिट्टी लदा हुआ था. जब गिट्टी को अनलोड किया जाने लगा तो उसके अंदर छिपा कर रखी गयी 513 कार्टन शराब मिली. पुलिस ने तत्काल चालक को गिरफ्तार कर लिया. जो झारखंड के गिरीडीह जिला का रहने वाला है. उसने पूछताछ में बताया कि कोडरमा से वह गिट्टी भरा हाइवा लेकर निकला था, जिसे समस्तीपुर पहुंचाना था. उसे पता नहीं था कि गिट्टी के अंदर शराब छिपा कर रखी गयी है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंधु शेखर सिंह ने चालक से गहन पूछताछ की. शराब तस्करी से जुड़े नेटवर्क और माफियाओं तक पहुंचने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
