मुंगेर पुलिस की कार्रवाई में 507.51 लीटर शराब बरामद, तीन गिरफ्तार
सफियासराय पुलिस ने हाफ डाला टेंपो से, तो वासुदेवपुर पुलिस ने परती जमीन पर उगी झाड़ी से शराब की बरामद
सफियासराय पुलिस ने हाफ डाला टेंपो से, तो वासुदेवपुर पुलिस ने परती जमीन पर उगी झाड़ी से शराब की बरामद
प्रतिनिधि, मुंगेर.शराब के धंधेबाजों व तस्करों के खिलाफ मुंगेर पुलिस लगातार अभियान चला रही है. बुधवार को सफियासराय थाना पुलिस ने जहां पकड़े गये हाफ डाला टेंपो से 138.24 लीटर विदेशी शराब बरामद करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. वहीं वासुदेवपुर थाना पुलिस ने शेरपुर में परती जमीन पर उगी झाड़ी में छिपा कर रखी गयी 369.27 लीटर विदेशी बरामद की.
वासुदेवपुर पुलिस ने 369.27 लीटर शराब की बरामद
वासुदेवपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि भारी मात्रा में सप्लायर से शराब मंगवा कर शेरपुर में एक परती जमीन पर उगी झाड़ियों में छिपा कर रखी गयी है. पुलिस ने शेरपुर में छापेमारी कर झाड़ियों से विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त की. इसमें कुल 369.27 लीटर शराब जब्त की गयी. जो कार्टून में बंद थी. उन्होंने बताया कि इंपीरियल ब्लू कंपनी की 750 एमएल का 228 बोतल, ब्लडर प्राइड की 750 एमएल की 45 बोतल, अफसर च्वाईस डिलक्स कंपनी की 750 एमएल की 12 बोतल शराब जब्त की गयी. जबकि 19 कार्टून में बंद अफसर च्वाईस की टेट्रा पैक विदेशी शराब भी मौके पर मिली. शराब मंगवाने वाले सप्लायर की पहचान कर ली गयी है. उसके खिलाफ संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत थाना में मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
वाहन चेकिंग में हाफ डाला टेंपो से बरामद हुई 138.24 लीटर शराब
वहीं सफियासराय थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि भारी मात्रा में जमालपुर से शराब की खेप मुंगेर लायी जा रही है. इसके बाद सफियासराय थाना चौक पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया. इस दौरान एक ब्लू रंग के हाफ डाला टेंपो को रोका गया. जब उसकी तालाशी ली गयी तो उससे कई कार्टून विदेशी शराब बरामद हुई. सभी कार्टून में 180 एमएल वाली शराब का टेट्रा पैक था. जो कुल 138.24 लीटर है. पुलिस ने टेंपो चालक मो अब्दूल, मो सज्जाद और मो आशिफ को गिरफ्तार कर लिया. सभी सदर बाजार जमालपुर का रहने वाला है. सभी शराब की खेप की जमालपुर से मुंगेर में डिलिवरी देने जा रहा था. संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तीनों शराब तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
