जिला प्रशासन ने शुरू किया कंबल वितरण अभियान, 40 जरूरतमंदों को मिला सहारा
जिला प्रशासन ने शुरू किया कंबल वितरण अभियान, 40 जरूरतमंदों को मिला सहारा
मुंगेर. बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार से कंबल वितरण अभियान की शुरुआत की गयी. सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तत्वावधान में शहर के लालदरवाजा गंगा नगर में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान डीडीसी अजीत कुमार सिंह ने 40 गरीब, लाचार व बेसहारा महिला-पुरुषों के बीच कंबल वितरण किया. मौके पर सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक राजीव रंजन, उप सहायक निदेशक सत्यकाम सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. डीडीसी अजीत कुमार सिंह ने कहा कि ठंड लगातार बढ़ रही है, ऐसे में गरीब, लाचार व बेसहारा लोगों को रात में ओढ़ने के लिए कंबल उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. जिन लोगों के पास ठंड से बचाव का कोई साधन नहीं है, उन्हें चिन्हित कर सामाजिक सुरक्षा कोषांग के माध्यम से कंबल उपलब्ध कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
