बिहार में भारी बारिश का कहर: दो प्रमुख रेलखंडों पर ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक, हजारों यात्री परेशान

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में भारी बारिश के कारण जमालपुर क्यूल पटना एवं जमालपुर क्यूल गया रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.... जानकारी के अनुसार लखीसराय गया रूट में कुरौता पतरी रेलवे स्टेशन के निकट मेमू ट्रेन के डिरेलमेंट के कारण जमालपुर में (13023) हावड़ा गया एक्सप्रेस को रोक दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2019 9:43 AM

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में भारी बारिश के कारण जमालपुर क्यूल पटना एवं जमालपुर क्यूल गया रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.

जानकारी के अनुसार लखीसराय गया रूट में कुरौता पतरी रेलवे स्टेशन के निकट मेमू ट्रेन के डिरेलमेंट के कारण जमालपुर में (13023) हावड़ा गया एक्सप्रेस को रोक दिया गया है. इसके साथ ही डिब्रूगढ़ नयी दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल एवं सियालदह वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन जो गया होकर चलायी जा रही थी उसे भी कंट्रोल करने की सूचना है.

बेच होकर पिछले 3 दिनों से जमालपुर से पटना ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह रोक दिया गया है इसके साथ ही आधे दर्जन ट्रेन रद्द कर दिये गये हैं. जिसमें भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस शामिल है.