ऑटो पलटने से एक ही परिवार के 10 लोग घायल

मुफस्सिल थाना क्षेत्र गंगा पार परोरा टोला के रहने वाले हैं सभी, चंडिका स्थान से पूजा कर लौट रहे थे घर

By BIRENDRA KUMAR SING | April 22, 2025 11:59 PM

मुंगेर. शहर के लालदरवाजा में मंगलवार को टोटो और ऑटो में टक्कर हो गयी. इसमें ऑटो पलट गया और उस पर सवार एक ही परिवार के सभी 10 महिला व बच्चे घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के परोरा टोला से एक ही परिवार के दो दर्जन से अधिक लोग दो ऑटो पर सवार होकर चंडिका स्थान पाठा बलि देने आये थे. पूजा-पाठ और बलि देने के उपरांत सभी ऑटो पर सवार होकर परोरा टोला जाने के लिए निकले. तभी लालदरवाजा में महिला व बच्चों से भरी ऑटो एक टोटो से टकरा कर पलट गगया. इसमें ऑटो पर सवार खुशबू देवी, उसका 5 वर्षीय पुत्र टुकटुक कुमार, 4 वर्षीय पुत्री मेघा कुमारी, 15 वर्षीय सुदामा कुमार, ललिता देवी, मीना देवी, उषा देवी, सावित्री देवी, पल्लवी कुमारी, रेखा देवी सभी घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है