वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने नीतीश कुमार और तेजस्वी को दी बधाई, कहा, ’ बिहार विकास के पथ पर सरपट दौड़ेगा’

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में अब बिहार विकास के पथ पर सरपट दौड़ेगी. देश विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है, सभी विपक्ष को एकजुट होने की जरूरत है. दोनों नेताओं ने देश के विपक्षी दलों को राह दिखाई है

By Prabhat Khabar Print Desk | August 10, 2022 4:44 PM

बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बन गई है. नीतीश कुमार के आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की तथा राजद नेता तेजस्वी यादव के दूसरी बार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी दोनों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त किया है कि आपके नेतृत्व में अब बिहार विकास के पथ पर सरपट दौड़ेगा. गौरतलब है कि आरसीपी सिंह के इस्तीफे के बाद गरम हुई बिहार की राजनीति में वीआईपी पार्टी की तरफ से लगातार महागठबंधन का समर्थन किया जा रहा है. पार्टी लगातार युवाओं को रोजगार के मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार पर हमलावर है.

अनुभव और युवा की जोड़ी है नयी सरकार

मुकेश सहनी ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को अनुभवी और युवा की जोड़ी बताते हुए कहा कि आज देश विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है, जिसमें सभी विपक्ष को एकजुट होने की जरूरत है. आज इन दोनों नेताओं ने देश के विपक्षी दलों को राह दिखाई है. उन्होंने कहा कि आज संविधान, लोकतंत्र को ही नहीं आजादी के मूल्यों और सपनों पर भी लगातार हमले किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 1977 में आपातकाल से देश को छुटकारा मिला, आज एकबार फिर देश में चल रहे अघोषित आपातकाल के खिलाफ मुहिम की शुरूआत बिहार से हो गई है.

दलित और वंचितों को वाजिब हक नहीं देना चाहती भाजपा

’सन ऑफ मल्लाह’ के नाम से चर्चित मुकेश सहनी ने कहा कि भाजपा के निशाने पर दलित, अति पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय के लोग हैं. भाजपा इन लोगों के वाजिब हक भी नहीं देना चाहती। देश में ऐसा कोई काम नहीं हुआ है जिससे ये कहा जाए कि वंचितों को उनका अधिकार देने की कोशिश भी हुई है. भाजपा सरकार में आने से पहले देश के युवाओं को रोजगार देने का वादा करती थी. मगर सरकार में आने के बाद कितने युवाओं को रोजगार मिला हम सब ने देखा है. उन्होंने कहा कि नयी सरकार राज्य के विकास की नयी नीव रखेगी.

Next Article

Exit mobile version