Motihari: संदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव बरामद
वाटगंज बेला स्कूल के समीप पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में एक युवक की मौत हो गई.
Motihari: पीपराकोठी. थाना क्षेत्र के वाटगंज बेला स्कूल के समीप पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में एक युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान वाटगंज बेला के 27 वर्षीय उमेश सहनी के रूप में हुई. पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया.हालांकि मौत के कारणों के संबंध में तरह तरह की चर्चा की जा रही है.परिजन हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगा रहे हैं. बताया जाता है कि युवक बाइक से अपने घर से निकला था और बेला में उसकी मौत हो गई. वहीं उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त पाई गई. सूचना मिलने पर परिजन शव और बाइक लेकर अपने घर चले गए. इसकी सूचना पुलिस को मिली. पुलिस उसके दरवाजे से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. बताया कि अभी तक आवेदन अप्राप्त है.पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि मृतक को दो पुत्र और दो पुत्री है. मौत के बाद मृतक के गांव में मायूसी छा गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
